अटल भूजल योजना :- अटल भूजल योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर 2019 को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जयन्ती पर शुरुआत की गई एक भूजल प्रबंधन योजना है।इस योजना में 6000 करोड़ रूपये का बजट आबंटित किया गया है,जिसका 50 प्रतिशत राशि विश्व बैंक देगी और 50 प्रतिशत भारत सरकार वहन करेगी।इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के उन इलाकों में भूजल के स्तर को ऊपर उठाना है जिन इलाकों में भूजल का स्तर बहुत नीचे चला गया है।वास्तव में इस योजना के द्वारा भूजल के स्तर में सुधार लाना एवं किसानों को फायदा पहुँचाने का ही मुख्य उद्देश्य है।इस योजना से किसानों को खेती के लिए पर्याप्त जल मिल सके एवं उनकी आय दोगुनी करने में मदद मिल सके ।इसके लिए केंद्र सरकार की यह पहल अत्यंत महत्त्वपूर्ण सिद्ध हो सकती है।
इस योजना से छः राज्यों को लाभ मिलेगा ,जिसमें उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,गुजरात,हरियाणा,राजस्थान और महाराष्ट्र शामिल है।कुल मिलकर इस योजना से 8350 गांवों को फायदा मिलेगा।अटल जी का सपना था कि भारत के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। इस योजना से उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया है।इस योजना से जल जीवन मिशन से जुड़ी दिशा निर्देश 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुँचाने का संकल्प सिद्ध करने में एक बड़ा कदम होगा।