आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना :- आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है,जिसे 1 अप्रैल 2018 को सम्पूर्ण देश में लागू किया गया है।इसकी घोषणा 2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया था।इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है।इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवार को 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की योजना है।
इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 अप्रैल 2018 को भीमराव अम्बेदकर की जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आरम्भ किया।इस योजनामें 50 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।इसके अंतर्गत 2000 करोड़ की बजट राशि आवंटित की गई है।वास्तव में इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एक वरदान के रूप में सिद्ध हुआ है।