” फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी है,
मुस्कुराकर गम भूलना जिंदगी है।
सफलता पर खुश हुए तो क्या हुआ,
खुशियाँ मनाना जिंदगी है।।”
———————————————————————————
औरों को हँसते देखो मनु,
हंसो और सुख पाओ ।
अपने सुख को विस्तृत कर लो,
सबको सुखी बनाओ ।।
———————————————————————————-
जंग अभी जीती न हमने,
जंग अभी हारी न हमने।
फैसला होने से पहले,
हार क्यों स्वीकार करूँ।।
———————————————————————————–
वह पथ क्या ? पथिक कुशलता क्या ?
जिसमें बिखरे शूल न हों ।
नाविक की धैर्य कुशलता क्या ?
यदि धाराएँ प्रतिकूल न हों।।
—————————————————————————————
जितने कष्ट कंटकों में जिसका,
जीवन कुसुम खिला।
गौरव गंध उसे ही उतना,
यत्र-तत्र सर्वत्र मिला।।
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और वो ना मिले,
तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा
लिखा है तकदीर में।
—————————————————————————–
” आँखें कितनी भी छोटी क्यों ना हो
ताकत तो उसमें सारा
आसमान देखने की होती है
जिंदगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए
आप स्वस्थ रहो व्यस्त रहो मस्त रहो
सदा मुस्कुराते रहो ऐसी हमारी है कामना
सच्चा शुद्ध सरल निष्कपट है हमारी भावना।”
—————————————————————————–
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर
नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सही बिना
अच्छे दिन नहीं आते ।
” खुद के ऊपर विश्वास रखो
साहब फिर देखना एक दिन ऐसा
आएगा कि
घडी दूसरे की होगी और समय
आपका ।”
जीवन ” गणित “है।
सांसें ” घटती ” है
अनुभव ” जुड़ते “हैं।
अलग अलग ” कोष्ठकों ” में
बंद हम
बुनते रहते हैं ” समीकरण ” ।
लगते रहते हैं ” गुणा “- “भाग ” ।
जबकि
अंतिम सत्य ” शून्य है “।।
” सोच का प्रभाव
मन पर होता है,
और मन का प्रभाव
तन पर होता है,
तन और मन दोनों का प्रभाव
सारे जीवन पर होता है—–!
इसलिए सदा अच्छा सोचें और खुश रहें—!
हँसते मुस्कुराते रहिये——!!”
” विचार और व्यवहार
हमारे बगीचे के वो फूल हैं—!
जो हमारे —
पूरे व्यक्तित्त्व को महका देते हैं।”
” जो इंसान अच्छे विचार और अच्छे
संस्कार को पकड़ लेता है,फिर
उसे हाथ में ” माला ” पकड़ने की
जरुरत नहीं पड़ती ——!!”
” कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो
तो जंजीर बन जाती है।
मेहनत पे मेहनत करो
तो तकदीर बन जाती है।।”
” गलत सोच और गलत अंदाजा
मनुष्य को हर रिश्ते से —!
दूर कर दिग्भ्रमित कर देता है —!
अतः किसी के प्रति अंदाजा मत लगाएं,
जिस व्यक्ति के प्रति भ्रम हो उसी से दूर रहे—!”
” दो पल की जिंदगी के दो नियम “
निखरो फूलों की तरह और बिखरो खुशबु की तरह ।
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और किसी
का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।
” जीवन में मुश्किलों को ऐसे नजर
अंदाज कीजिये जैसे गोलगप्पे वाले
को उसके काले -काळा हाथों से
आलू मसलते हुए नजर
अंदाज करते हैं।”
” मंजिल उन्हीं को मिलती है,जिनके सपनो में जान होती है।”
पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।।”
” इज्जत के बदले इज्जत भले ही कम दो
मगर बेइज्जती को पूरा सूद समेत वापस करो
क्योंकि जब तक
तुम सहना नहीं छोड़ोगे
लोग कहना नहीं छोड़ेंगे।”
” गिर रहा है दिन ब दिन
इंसानियत का स्तर—
और इंसान का दावा है—कि हम
तरक्की पर हैं—!”
” जब आपके अपने
आप से दूर होने लगें,
तो समझ लो कि उनकी
जरूरतें प्यूरी हो गई हैं।”
” आप चाहकर भी अपने प्रति
लोगों की धारणा को नहीं बदल सकते,
इसलिए सुकून से अपनी
जिंदगी जियें और खुश रहें।”
” कोई विश्वास तोड़े तो उसका
भी धन्यवाद करें क्योंकि
वही हमें सिखाते हैं कि
विश्वास बहुत सोच
समझ कर करना
चाहिए ।’
” कुछ कर गुजरने के लिए मौसम
नहीं मन चाहिए;
रस्ते तो अपने आप बन जायेंगे
बस हौसलों का धन चाहिए।”
कटु सत्य
आज के दौर में पराये लोग ही
एक दूसरे से प्यार करते हैं —
अपने तो सिर्फ एक दूसरे की हैसियत
नापने लगे रहते हैं !!
” दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं,
अपने को ऊँचा उठाने में समय लगाओ।”
” शब्दों ” का और ” सोच ” का ही
अहम् किरदार होता है —–!
कभी हम समझ नहीं पाते हैं
और कभी समझा नहीं पाते हैं —–!”
” सच्चाई भी उचित मात्रा में
परोसिये जनाब
अक्सर लोगों को सच्चाई
सुनकर बदहजमी हो जाती है।”
” एक ऐसा युग
चल रहा है जिसमें धर्म
के नाम पर लड़ने को सभी
तैयार है,लेकिन धर्म के रास्ते
पर चलने को कोई तैयार नहीं —!”
” जब जब हम चुप रहकर
सब बर्दाश्त कर लेते हैं,
तब तो दुनियाँ को अच्छे
लगते हैं —!!
पर एकाद बार भी सच्ची
हकीकत बयान कर दो —
तो सबसे बुरे लगने लगते हैं।”
” मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी
अच्छे विचार और अच्छे संस्कार हैं,
क्योंकि धन और बल किसी को भी
गलत रास्ते पर ले जा सकते हैं,
किन्तु अच्छे विचार और अच्छे
संस्कार सदैव अच्छे कार्यों के
लिए ही प्रेरित करेंगे।”
” कैसे दूर करूँ उदासी बता दे कोई,
सीने से लगा कर काश !
मुझे बेइंतहा रुला दे कोई —!
” गलतियाँ “, ” निराशा “, ” विफलता “,” अपमान “, और
” अस्वीकृति “,ये सभी ” विकास ” एवं ” उन्नति “
का ही एक भाग है।
कोई भी मनुष्य
इन सभी पांचों का सामना किये बिना
” जीवन ” में ” आगे ” नहीं बढ़ सकता
और न ही जीवन में कुछ ” प्राप्त ” कर सकता।
अतः धैर्य धारण करें।
” प्रशंसा में छुपा झूठ एवं
आलोचना में छुपा सत्य
जिसने जान लिया ——!
समझो उसने अच्छे एवं
बुरे को पहचान लिया —–!
” उन्नति के पथ पर आगे
बढ़ते रहने के लिए यह
सोच ही काफी है कि
हमारे जीवन का सबसे
अच्छा आना अभी बांकी है —–!!!”
” हमारा सलाहकार कौन है,
ये अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
क्योंकि
दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था,
और अर्जुन श्रीकृष्ण से। “
” खुशियाँ तलाशते रहे और
मिला तो बटोरते रहे —-!
इसमें उम्र गुजर गई ——!
बाद में पता चला कि
खुश तो वो लोग थे
जो खुशियाँ बाँट रहे थे।”
” जो भाग्य या नसीब में है —-!
वो अवश्य मिलेगा,खुद चलकर आएगा।
जो भाग्य या नसीब में नहीं है ——!
वो आकर भी चला जायेगा।
जिंदगी को बहुत ज्यादा सीरियस लेने की
आवश्यकता नहीं है दोस्तों —–!
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नहीं जायेगा —
एक सच है कि —–!
अगर जिंदगी इतनी अच्छी होती तो
हम इस दुनियाँ में रोते हुए ना आते —!
लेकिन एक मीठा सच ये भी है कि
अगर ये जिंदगी बुरी होती तो हम
जाते – जाते लोगों को रुलाकर ना जाते।
इसलिए आज जी लो मन के मुताबिक —–!
कल किसने देखा है। “
” जब बुरे दिन आते हैं तो अक्ल
भी घास चरने चली जाती है और
इंसान चाह कर भी सही निर्णय
लेने में अपने आपको असमर्थ
पाता है,इसीलिए तो कहा गया कि
इंसान बुरा नहीं होता उसका
वक्त बुरा होता है।”
” संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता —!
मंदिर जाकर भगवान नहीं मिलता —!
पत्थर तो इसलिए पूजते हैं लोग —-!
क्योंकि विश्वास के लायक इंसान नहीं मिलता —-!”
” दुनियां तेरे वजूद को करती रही तलाश।
हमने तेरे ख्याल को दुनियां बना लिया।। “
” होश का पानी छिड़को, मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो,गैरों की बातों पर।
खूबी और खामी — दोनों ही होती है हर इंसान में,
जो तराशता है, उसे खूबी नजर आती है —,
और जो तलाशता है,उसे खामी नजर आती है।।
क्या फर्क पड़ता है कि असल में हम कैसे हैं,
जिसने जैसी राय बना ली, उसके लिए हम वैसे हैं।। “
” बहुत मुश्किल नहीं है,जिंदगी की सच्चाई समझना।
जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं,उस पर कभी खुद बैठ कर देखिये।। “
” हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे,यह चाहत है मेरी।
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
लेकिन हर अपने को याद करना आदत है मेरी।। “
” जब जल गन्दा हो तो उसे हिलाते नहीं
बल्कि शांत छोड़ देते हैं जिससे गंदगी
अपने आप नीचे बैठ जाती है,इसी प्रकार
जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के
बजाय शांत रहकर विचार करें,
हल जरूर निकलेगा।। “
” पूरी दुनियां को जीत सकते हैं ” संस्कार ” से।
और जीता हुआ भी हार जाता है ” अहंकार ” से ।। “
” कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था।
कितना भी मुश्किल वक्त क्यों ना हो,निकलेगा जरुर रास्ता।।”
” कुछ नहीं मिलता दुनियां में मेहनत के बिना।
आपको अपना साया भी धूप में आने के बाद ही मिलता है।। “
” जिंदगी में दो तरह के रिश्ते बहुत तकलीफ देते हैं –
पहला वो जिससे प्यार ना हो और उसके साथ उम्र भर रहना पड़े।
और दूसरा वो जिससे बेइंतहा प्यार हो,पर उसके बगैर उम्र भर रहना पड़े।। “
” साथ दो हमारा, जीना हम सिखाएंगे,
मंजिल तुम पाओ, रास्ता हम बनाएंगे।
खुश तुम रहो, खुशियां हम दिलाएंगे,
तुम बस दोस्त बने रहो,दोस्ती हम निभाएंगे।। “
” हमेशा चलते रहना पथ पर,
चलते रहने से चलने में माहिर बन जाओगे,
या तो मंजिल मिलेगी या अच्छे मुसाफिर बन जाओग।। “
” कभी उन चीजों के बारे में न सोचें,
जो ईश्वर से प्रार्थना करने के बाद भी हमें नहीं मिली,
बल्कि उन अनगिनत चीजों को देखें जो बिना प्रार्थना के ईश्वर ने हमें प्रदान की हैं। “
” जिंदगी ने मुझे एक चीज सीखा दी,
अपने आप में खुश रहना और किसी
से कोई उम्मीद ना रखना।। “
” लब्ज ही ऐसी चीज है,जिसकी वजह से
इंसान या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।। “
” किसी का बुरा करके खुश मत होना,
क्योंकि ऊपर वाला जब हिसाब करता है,
तो वो संभलने तो क्या,
रोने के लायक भी नहीं छोड़ता है —।। “
” कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुँआ,
उतना मीठा जल मिलता है।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।।”
” ठोकर इसलिए नहीं लगती,
कि इंसान गिर जाये।
ठोकर इसलिए लगती है,
कि इंसान संभल जाये।। “
” उसी रिश्ते की उम्र लम्बी होती है ,
जहाँ लोग एक – दूसरे को समझते हैं,परखते नहीं।। “
” कदर कर लो उनकी ,जो आप से
बिना मतलब की चाहत रखते हैं ,
क्योंकि दुनियां में ख़याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते हैं। “
” मुस्कराहट एक कमाल की पहेली है—,
जितना बताती है ,उससे कहीं ज्यादा छुपाती है—!!
जिंदगी में ऐसा कुछ करो कि,
काम दोनों का चलता रहे—!
हवा भी चलती रहे,
और दीया भी जलता रहे —!!”
” समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशान —!
कोई हम में रह जाता है
कोई अहम् में रह जाता है —!!
सीख तो उस बालक से लेनी चाहिए
जो अपनों की मार खाके
अपनों से ही लिपट जाता है —!!”
” रिश्ते हमेशा ” तितली ” जैसे होते हैं
जोर से पकड़ो तो ” मर ” जाते हैं
छोड़ दो तो ” उड़ ” जाते हैं
और प्यार से पकड़ो तो उँगलियों पर
अपना ” रंग ” छोड़ जाते हैं —!
जिंदगी की सुंदरता इस बात में नहीं है कि
हम कितने खुश रहते हैं,
बल्कि इस बात में है कि
कितने लोग हमसे खुश रहते हैं —!!”
” उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी,
हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो,आखिर जमीन पर ही गिरेगी !!
माना कि औरों के मुकाबले,कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने —!
लेकिन –खुश हूँ कि –खुद गिरता संभलता रहा —!
पर किसी को गिराया नहीं मैंने !!”
” भाई भाई का रिश्ता भगवान ने विपत्ति
बाँटने के लिए बनाया था ; किन्तु
अफ़सोस आज ये सिर्फ संपत्ति
बाँटने तक सिमट कर रह गया है। “
” तुम नफरतों के धरने,
कयामत तक जारी रखो,
हम मोहब्बत से इस्तीफ़ा,
मरते दम तक नहीं देंगे। “
” जिंदगी ने पूछा –
सपना क्या होता है ?
हकीकत बोली –
” बंद आँखों में जो अपना होता है,
खुली आँखों में वही सपना होता है। “
” हर औरत की इज्जत करो
इसलिए नहीं कि वो औरत है,
बल्कि ये साबित करने के लिए कि
आपकी परवरिश
एक अच्छी माँ ने की है।। “
” सुलह कर लो अपनी
किस्मत से
एक वही है जो बिकती
नहीं रिश्वत से। “
” साल ………
जरूर बदल रहा है,
लेकिन ………..
साथ नहीं ………
” स्नेह “
सदैव बना रहे ……….|”