कोरोना पर विशेष कविता
कोरोना से हो बचना तो,
इतना जरुर करना,
सुबह – शाम योग करना,
प्रणायाम रोज करना,
फेफड़ों को स्ट्रांग करना,
बढ़ा वजन भी कम करना,
छोड़ो ये पेप्सी और कोला,
पी लो दूध – हल्दी वाला,
हो जाओ हेल्दी पी के काढ़ा,
अंग्रेजी दवाओं को छोड़ो,
भैया अंग्रेजी दवाओं को फेंको,
स्वदेशी को अपनाना,
गिलोय से इम्युनिटी को बढ़ाना,
घर का खाना तुम खाना,
गरम पानी पीना,पिलाना,
डोंट फॉरगेट च्वयनप्राश खाना,
दो गज दूरी रखना,
सोसल डिस्टेंस रखना,
दूर से राम – राम करना,
वैक्सीनेशन ना ली हो तो ले लेना,
हाथों को धोते रहना,
मास्क उतरने ना देना,
भैया मास्क उतरने ना देना,
घर रह के चैन तोड़ना,
अफवाहों को डिलीट करना,
भैया फेफड़ों को स्ट्रांग रखना,
कोरोना से हो बचना तो,
इतना जरुर करना।