गृह शांति मन्त्र

 * गृह शांति मन्त्र *
* तुम बहुत सुन्दर लग रही हो ।
* काम भी कितना करती हो।
* कमजोर एवं पतली हो गई हो।
* काम करके थक जाती होगी।
* तुम अपना ख्याल रखा करो।
* तुम्हारे मायके वाले कितने अच्छे हैं।
” इस मन्त्र का घर में प्रतिदिन तीन – चार बार जाप करने से परिवार
में सदा शांति रहती है और इस झूठ का पाप भी नहीं लगता।खास
कर यह शादी – शुदा लोगों के लिए समर्पित है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *