पंगेबाज औरत के जोक्स

एक महिला,जो एक बड़ी कंपनी में अधिकारी थी,
मीटिंग के
लिए लेट हो रही थी।वह 80 किमी प्रति घंटे की
रफ़्तार से
जा रही थी जबकि उस सड़क पर गति सीमा
अधिकतम
60 किमी प्रति घंटा थी। उसे इतनी तेज गति से
जाता देख एक
हवलदार ने उसका पीछा किया और रोक लिया।


हवलदार :- मैडम, क्या मैं आपका लाइसेंस देख
सकता हूँ ?
महिला :- मैं माफ़ी चाहती हूँ।एक बार मैं नशे में
गाड़ी चलाते
हुए पकड़ी गयी थी,तब मुझसे लाइसेंस छीन लिया
गया था।
हवलदार :- तो चलिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड
ही दिखा दीजिये।
महिला :- जी यह गाड़ी चोरी की है।मैंने गाड़ी
चुराकर
ड्राइवर का क़त्ल कर दिया।उसकी लाश पीछे
डिक्की में है।
हवलदार (घबराकर):- मैडम आप अपनी जगह से
हिलियेगा मत। मैं
और पुलिसवालों को बुला रहा हूँ।
हवलदार ने वॉकी -टॉकी पर सन्देश दिया
और पाँच मिनट
के अंदर पुलिस इन्स्पेक्टर टीम के साथ आ पहुंचे।
इन्स्पेक्टर ने महिला से कहा,मैडम क्या मैं आपका
लाइसेंस देख
सकता हूँ। महिला ने बैग में से लाइसेंस
निकालकर दे दिया।
इन्स्पेक्टर ने लाइसेंस देखा। वह असली था।फिर
इन्स्पेक्टर ने
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन माँगा।महिला ने वह भी पेश
कर
दिया। फिर आखिर में इन्स्पेक्टर ने झटके से
गाड़ी की डिक्की खोल दी।डिक्की एकदम खाली
थी।
इन्स्पेक्टर ने हवलदार को गुस्से से देखा। महिला ने
जोर देते हुए
कहा, और मुझे पक्का यकीन है कि अब यह
हवलदार
कहेगा कि मैं तेज गाड़ी चला रही थी !
नोट -कृपया औरतों से न उलझें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *