पति-पत्नी के जोक्स

पत्नी पति को बाथरूम से पति को आवाज लगाती है । 

पत्नी : जानू,मैंने साबुन लगा दिया है

         जरा आकर यहाँ रगड़ देना, प्लीज !

पति:  अभी आया ।

पत्नी: जानू,जल्दी आओ न ।

पति: (बाथरूम में कूदता हुआ पहुँचता है)

          और बोलता है बताओ कहाँ रगड़ना है ?

पत्नी : दिमाग मत ख़राब करो,

           देखते नहीं कपड़ों में साबुन लगा है !

            इसे अच्छी तरह फटाफट रगड़ डालो ।मैं जा रहीं हूँ ,

             और भी काम पड़े हैं जल्दी करो……।


महिलाओं से पूछा गया
कि आप अपनी ससुराल कि समस्या
पति से क्यों नहीं कहती—?
बहुत सुन्दर जवाब :- ” मलेरिया के बारे
में मच्छर से क्या बात करना !!


सावन में लड़कियां मंदिर जाती हैं,
अच्छा वर मांगने के लिए,
पर शादीशुदा औरतें क्या करने जाती हैं,
शिकायत करने कि
हे भगवान क्या माँगा था और क्या दे दिया ।


घर से पत्नी फोन कर पति को कहती है –
पत्नी :- बारिश बहुत तेज हो रही है,सब
तरफ पानी भरा हुआ है,बारिश रुकने
तक जहाँ हो वहीं रुके रहना,मनमानी
मत करना,मुझे चिंता होती है आपकी —
कहना माना करो मेरा ।”
पत्नी :- आखिर कहाँ रुके हुए हो तुम ?
पति :- मेरी एक पुरानी दोस्त के घर घर
पर हूँ, अचानक रास्ते में मिल गई,चाय
के लिए घर ले आयी है ।”
एकदम सन्नाटा
अगले ही क्षण पत्नी :- अभी के अभी निकलो
और घर पहुँचो —और हाँ —बारिश वारिश
का बहाना मत बनाना,समझे ?”


पति का बीबी से झगड़ा हुआ
बीबी अपनी माँ के यहाँ चली गयी ये कहकर
कि अब वो वापस कभी नहीं आएगी !
दो दिन बाद पति ने फोन किया और बोला
जानू मुझसे गलती हो गयी सॉरी मुझे माफ़
कर दो और घर लौट आओ—

बीबी :- नहीं,मैं नहीं आऊँगी तुमने मेरा दिल तोड़ दिया है ।
पति :- अरे दिल जोड़ लो ,आ जाओ ।
बीबी ने कहा तुम्हारे पास में कोई ग्लास है–?
पति बोला –हाँ है —!!
बीबी :- उसे जोर से जमीन पर पटको–
भाई ने वैसा ही किया ग्लास को जोर से जमीन पर दे मारा —
बीबी बोली :- अब उस टूटे हुए ग्लास के टुकड़ों को तुम
दोबारा जोड़ सकते हो –?
पति ने जवाब दिया :- नहीं –ग्लास टूटा ही नहीं,स्टील का है—
बीबी :- आप बड़े दुष्ट हो जी –चलो शाम को आती हूँ —-!!


  • पति : जानेमन, कुत्ता आया है उसके लिए एक रोटी ले आ।
  • पत्नी : रोटी तो नहीं है ख़तम हो गयी ।
  • पति : तो फिर लट्ठ ही ले आ ।
  • पत्नी : अजी रहने भी दो । लट्ठ का क्या करोगे ? 
  • पति : अरे भाग्यवान इसे खाली भेजना ठीक नहीं रहेगा……।
  • ——————————————————————————————————————–

 

एक पति और पत्नी में जब भी कभी श्रेष्ठता की बात होती

पत्नी अपना कॉलर झटक कर कहती शेर के बच्चें हैं….!!

यह बात पति सुन -सुन कर पाक गया था…!!

पति पत्नी की बातों का कोई जबाव नहीं देता था…….!!

क्योंकिं अच्छे संस्कार माँ -पिता से जो मिले थे,

कभी पत्नी के दिल को दुखाना नहीं चाहा ;

किन्तु एक दिन पति ने सही जबाव देकर

पत्नी का मुँह बंद कर देना चाहा…!!

एक दिन पत्नी ने किसी बात पर

फिर जो उनकी आदत थी” हम शेर के बच्चे हैं “कह दी …!!

पति ने भी कह दिया अच्छा तो यह बताओ कि तेरी माँ जंगल गई थी

या शेर जंगल से आया था…!!

उस दिन और आज तक फिर कभी

पत्नी की जुबान पर वो शब्द दुबारा नहीं आया…..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *