पति -पत्नी के जोक्स

एक बार पति -पत्नी आपस में बातें करते हुए

पत्नी पति से बड़े ही रोमांटिक अंदाज में पूछती है……………………!

पत्नी :- जानू,डार्लिंग मुझमें क्या अच्छा लगता है……..???

पति :- मुझे तुमसे जुड़ी हर चीज अच्छी लगती है………..!!

पत्नी :-जैसे कि—————-बताओ ना——————!!

पति :- जैसे तुम्हारी छोटी बहन सीमा.…..!

तुम्हारी बुआ की लड़की पूनम..….!

तुम्हारी मौसी की बेटी प्रिया…….!

तुम्हारी मामी की बेटी शालू……!

तुम्हारी सहेली राखी.……!

तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता..…!

तुम्हारी चाचा की बेटी शीतल.……!

पति के दोनों जबड़ों का इलाज चल रहा है…!


एक बार पति -पत्नी में बहुत देर से झगड़ा हो रहा था -!
कोई भी चुप होने का नाम नहीं ले रहा था !
अंत में पति ने ही हार मान ली और दुःखी मन से बोला-!
पति :- अब तो मुझे शांति के साथ रहने दो !!
पत्नी :- आप शांति के साथ रहना चाहते हो तो,
मुझे भी आनंद के साथ रहना है–!!


एक पति अपनी बीबी से परेशान होकर –
दामाद बाबू अपने “Father in law ” के आगे
अपना दुखड़ा रो रहे थे -कि किस प्रकार उनकी
लाड़ली बेटी ने उनका जीना दुश्वार कर रखा है !
ससुर साहब सुनते-सुनते भावुक होकर बोले :
बेटा क्या बताऊँ —-सोचो तुम्हारे पास जिस कपड़े
का पीस है ,मेरे पास तो उसका पूरा थान है थान
मेरी क्या हालत होगी—!!
(दामाद बाबू निरुत्तर )


कल रात पार्टी से घर थोड़ा लेट आया –!
बेल बजाई,दरवाजा खटखटाया,पर
बीबी ने दरवाजा नहीं खोला -!
पूरी रात बाहर ठण्ड में ही रहना पड़ा !
सुबह दारु उतरी तो याद आया कि–
मेरी तो शादी ही नहीं हुई ,
और चाबी जेब मेंही थी –!!


एक बार एक पति बीबी को लेकर पार्लर गया -!!
और लेडीज पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठ कर
मैगनीज पढ़ने में मशगूल हो गए—!!
कुछ देर पश्चात एक महिला आई और
धीरे से कंधे को छुई और बोली–

 ” आइये चलते हैं “
आदमी पसीने-पसीने हो गया और
बहुत घबड़ाकर बोला :-
” मैं शादीशुदा हूँ और यहाँ पार्लर में बीबी
भी साथ है !”
महिला बोली :- “अरे ! ध्यान से देखो,
मैं तुम्हारी बीबी ही हूँ !”
——————————————————————–
रात में पति-पत्नी आसमान के तारों की तरफ देख रहे थे !
पत्नी ( पति से ) :- बताओ जी,वो कौन सी चीज है,जो तुम
रोज देख तो सकते हो पर तोड़ नहीं सकते ??
पति :- नहीं मैं नहीं बताऊंगा !!
पत्नी :- बताओ ना प्लीज !!
पति :- रहने दे !!
पत्नी :- बताओ ना प्लीज !!
पति : तेरा मुँह—!!


एक बार पति-पत्नी में बहस हो गई –कि उनके एकमात्र
लड़के के लिए गाँव की बहू लाएँ या शहर की –??
पत्नी कहती कि गाँव की लायेंगे–क्योंकि वह घर
का काम सँभाल लेगी –!!
पति कहते कि वे गँवार होती हैं –उन्हें शहर के
तौर-तरीके नहीं आते हैं–!!
आखिर पत्नी की जिद पर एक गाँव पहुँचे —
पति ने कहा :-बेटी जरा मैंगो शेक ले आओ –!!
लड़की हाँ में सर हिलाकर –रसोईघर में आ गई —
चार आम लिए –तवे पर सेका –मसाला डाला
और प्लेट में मैंगो सेक कर ले आयी –!!
पति पत्नी इस मैंगो शेक को देखते ही रह गए –!!
अब पत्नी के कहने पर शहर में लड़की देखने गए –!!
पत्नी ने नई बहू की परीक्षा लेने के लिए बोलै :-
” बेटी जरा पापड़ सेक लाओ –!!
लड़की किचन में गई –चार पापड़ लिए –मिक्सर में
डाले –पानी मिलाया और गिलास में भर कर ले आई —
और बोली :- ” लीजिये पापड़ शेक–!”
छोरा अभी तक कुंवारा ही घूम रहा है –!!


पत्नी (फोन पर ) :-अजी सुनते हो– मैं अभी बाजार आई हूँ -!!

खरीदारी करने आप को कुछ चाहिए क्या ?
पति :- हाँ मुझे जीवन का अर्थ चाहिए
जीवन सार्थक कैसे होता है
उसका उपाय चाहिए
आत्मा की शांति चाहिए
मुझे अपना अस्तित्व ढूँढना है !
पत्नी :- ठीक है ठीक है कौन सी लाऊँ
Royal Stag या Blenders Pride ?


ताऊ वकील :- “माई लार्ड,कानून की किताब के पेज
नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल
को बा-इज्जत बरी किया जाये !
जज :-” किताब पेश की जाय ।”
किताब पेश की गई,जज ने पेज नंबर 15
खोला तो उसमें 2000 के 5 नोट थे ।
जज मुस्कुराते हुए बोलै :- ” बहुत खूब !! इस तरह के
इस तरह के दो साबुत और पेश किये जाये ।”
किताब पेश की गयी,जज ने पेज नंबर 15 खोला !”
साबुत सही पाया गया और मुवक्किल बरी हो गया !!


एक पुलिस अफसर ने,अपने बेटे को समझाया कि-
वह अपने नाम के साथ यह भी बताया करे कि :-
तुम एस पी दलेर सिंह के लड़के हो ताकि
दूसरों पर रौब पड़े।
परन्तु उसकी माँ को लगा कि इस प्रकार का
घमंड बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं !!
एक दिन घर में आये एक मेहमान ने लड़के से
पूछा कि क्या तुम एस पी दलेर सिंह के बेटे हो ?
इस पर बच्चा बोला:- पिताजी तो यही कहते हैं,
किन्तु माँ मना करती है—-!!


एक औरत अपने पति की मृत्यु के बाद
उसके कब्र पर रोते हुए बोली—-
बेटा लैपटॉप मांग रहा हैं,मैं क्या करूँ?
बेटी ने मोबाईल की फरमाइश कर दी हैं,
क्या करूँ ??
मेरे खुद के कपड़े पुराने हो गए हैं,क्या करूँ
कब्र से घुटी-घुटी आवाज आई–मर गया हूँ,
दुबई नहीं गया हूँ –!!


एक दिन पत्नी से लड़ाई करके पति
घर से बाहर चला गया। रात को
बाहर से फोन किया –और बोला :-
खाने में क्या बना है ??
पत्नी :- जहर
पति :- मैं देर से आऊँगा,तुम खाकर
सो जाना और हाँ—
लड़ाई होती रहती है,तुम भूखी
मत सोना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *