पत्नी के द्वारा पति से प्लाजो की डिमांड करने पर
पति ने पिताजी का 36 इंच मोहरी का पायजामा रंगवा कर दे दिया…………।
पत्नी ख़ुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही।
पिताजी पायजामा ढूंढते नहीं थक रहे ।और
पति एक कोने में बैठकर हँसते नहीं थक रहा!
एक आदमी सो रहा था,जैसे ही सुबह आँख खुली
अपने बीबी के लिए लिए चाय बनाने किचन कि तरफ भागा !
अभी चाय बनाने रखा ही था कि याद आया —
बीबी को चाय में जहर मिलाकर मारे हुए तो
दो महीने हो गए ! धत्त तेरे कि इतना खौफ!!
अच्छा किया मार दिया !!
——————————————————-
एक बार एक पत्नी अपने पति से कहती है ––
पत्नी :- जानू ! मैं आपको कितनी अच्छी लगती हूँ ??
पति :- बहुत अच्छी !
पत्नी :- फिर भी बताओ न कितनी अच्छी लगती हूँ ??
पति :- बोला न बहुत अच्छी !!
पत्नी :- फिर भी जानू बताओ न प्लीज
कितनी अच्छी लगती हूँ ?? बताओ न !!
पति :- इतनी अच्छी कि मन करता है
कि तेरे जैसी एक और ले आऊं –!!
” मेरे एक शुभचिंतकों ने मुझे
यह सुझाव दिया कि वाइफ से बहस
करके नहीं जीतो,
बल्कि उसे अपनी
मुस्कान से हराओ।
मैंने प्रयास किया और सफल भी रहा,
किन्तु
वाइफ बोली- बहुत ज्यादा हंसी आ
रही है,तुमको आजकल ??
लगता है तुम्हारा बहुत उतरना पड़ेगा।”