एक दिन बीबी सुबह-सुबह उठकर
सीधे मेकअप करने लगी–!
पति की आँखें खुली तो ——-!
पति :- पागल हो गई है क्या—!
सुबह-सुबह चाय-पानी क्या बनायेगी
मेकअप करने में लगी है………..!
पत्नी :- चुप करो…….मैंने अपने मोबाइल में चेहरा
देखकर खुलने वाला लॉक लगाया था………….!
और अब मोबाइल मुझे पहचान ही नहीं रहा है……..!
पत्नी :- आज मैं टॉवेल में थी
और रूम में चाचाजी आ गए !
पति :- फिर तुमने क्या किया ?
पत्नी :- टॉवेल को खोल के घूँघट
बना लिया,
कुछ संस्कार तो मुझमें भी हैं !
पत्नी :- जब तुम शराब पीकर आते हो –!!
तो मेरे बहुत काम आते हो –!!
पति :- वो कैसे —??
पत्नी :- कल तुमने शराब के नशे में
घर के सारे बर्तन धो दिए —-!!
और मेरे पैर भी दबाये –!!
पत्नी ( पति से ):- मैं बचूंगी नहीं मर जाउंगी।
पति ( पत्नी से ):- मैं भी मर जाऊंगा !
पत्नी :- मैं तो बीमार हूँ इसलिए मर जाउंगी
लेकिन तुम किस लिए ?
पति :- मैं इतनी ख़ुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊँगा।
पति ( पत्नी से ) :- सेल्फ कंट्रोल तो कोई तुमसे
सीखे मानना पड़ेगा !!
पत्नी ( ख़ुशी और गर्व के साथ ) :- वो तो है ?
पर किस बात पर !!
पति :- शरीर में इतनी ” शुगर ” है पर मजाल है
कभी जुबान पर आने दी हो !!