पति -पत्नी के जोक्स

एक आदमी अपनी बीबी से बहुत परेशान रहता था.…!!

और मन ही मन सोचता था कि कब इससे मुक्ति मिले…!!

भगवान ने उसकी सुन ली और उसकी पत्नी खो गई—-!!

आदमी :- सर मेरी पत्नी खो गई है ,बहुत ढूंढा मिली नहीं..!

पोस्टमैन:- ये पोस्टऑफिस है, पुलिस स्टेशन नहीं ——-!!

आदमी :-ओह !!सॉरी…….!!ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊँ समझ ही नहीं आ रहा……….???????

——————————————————————————————————————————————————-

पति और पत्नी सो रहे थे।

पति आधी रात को अपनी मोटी

पत्नी को जगाकर पूछता है—

भाग्यवान ये तो बताओ कि घुट -घुट कर

मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना ?

पत्नी : – जानू एकदम से मर जाना अच्छा होता है जी .…!

पति : – तो अपनी दूसरी टांग भी मुझ पर रख दे

और काम तमाम कर दे मेरा बहुत बड़ा उपकार होगा …!!!


एक महिला ने एक दिन अपने पति का मोबाईल चेक किया तो —!!
तो उसमें कुछ नंबर अलग ढंग से save किए हुए थे ,जैसे :-
आँखों का इलाज ” ,”होठों का इलाज ” ,“दिल का इलाज ” —!!
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया —!! नाम आया “ला -इलाज ” !!
(पति आई सी यू में पड़ा है कई दिनों से )


एक शादीशुदा लोगों की जिंदगी का हाल —–!!
पति :- (अपनी पत्नी से ) डार्लिंग ,अभी -अभी मेरा

एक मित्र खाने पर हमारे घर आने वाला है —-!!

पत्नी :- तुम्हारा दिमाग ख़राब है —??

पूरा घर अस्त -व्यस्त पड़ा है –!!
किचन में सामान नहीं है —!!

मैं बहुत थकी हुई हूँ —!!

और तुम्हारा मित्र अभी आ रहा है –!!
क्या सोचेगा वह —??
पति :- तभी तो मैंने उसे बुलाया है –!!

दरअसल वह जल्दी ही शादी करने जा रहा है —!!
और वह देखना चाहता है की शादीशुदा लोग रहते कैसे हैं —??

————————————————————————————————————————————

दो मित्र की आपस में पत्नी के बारे में बातचीत
पहला मित्र :- यार मेरी बीबी गुस्सा बहुत करती है !!
दूसरा मित्र :- मेरी भी पहले बहुत करती थी ,अब बिलकुल नहीं करती !!
पहला मित्र :- तुमने क्या उपचार किया ??
दूसरा मित्र :- एक दिन गुस्से में थी ,मैंने कह दिया कि-
बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है !!
(बस वो दिन और आज का दिन तेज आवाज में भी बातें नहीं करती )

बारिश और पत्नी की तुलना करते हुए दो मित्र –
बारिश और पत्नी दोनों शुरुआत में ही अच्छी लगती है –!!
बाद में ,किच -किच-किच -किच —!!
भाई ध्यान से हँसना कहीं पत्नी देख नऔर बर्तन धोने लगता है —!! 

ले ,वरना ओले भी पड़ सकते हैं –!!

और सिर के बाल गायब हो सकते है —!!

क्योंकि बुजुर्गों ने फ़रमाया है —
कि बच्चा जब पैदा होता है तो माँ उसके सिर

पर हाथ फेरती है तो बाल बढ़ना चालू होते हैं !!
और शादी के बाद बीबी सिर पे हाथ फेरती है

तो बाल उड़ना चालू हो जाता है —!!
प्रभु तेरी माया कोई समझ नहीं पाया –!!


मेहनती एवं आज्ञाकारी पति
पत्नी :- जानू ,बर्तन बहुत पड़े हैं ,जरा साफ़ कर दो —-!!
पति :- भाग्यवान ,अभी करता हूँ —!!
(तभी पड़ोसन उसके घर आतीं हैं )
पड़ोसन :- (पड़ोसन के पति को बर्तन धोते हुए देखकर )
हमारे घर के बर्तन भी धो दोगे —!!
मेहताना क्या लोगे –??
पति :- आपसे क्या मोल -भाव करना ,
जो पत्नी देती है वो ही दे देना —!!
पड़ोसन मुँह फुलाकर चली गई और कुछ बोली नहीं !!

शादी पर वाइफ बोली :- आप मेरे
” प्राणनाथ ” और मैं आपके
” चरणों की दासी “
शादी के बाद वो हो गया ” चरणदास ” और वो हो गई
” प्राणों की प्यासी “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *