पति -पत्नी के जोक्स

रात के 12 बजे मोहल्ले के गली में बहुत शोरगुल सुनकर पति की आँखें खुल गयी।उसने घर के बाहर जाकर मोहल्ले के लोगों से पूछा क्या बात है शोरगुल क्यों हो रहा है? क्या मामला है ?कुछ लोगों ने कहा:- सावधान रहना पानी में जहर मिला दिया है!!! यह सुनकर पति जल्दी घर वापस आ गया………।पत्नी ने पूछा:- क्या बात है? इतना शोरगुल ,इतनी आवाज गली में क्यों हो रही है? पति:- फालतू लोग हैं……कुछ नहीं हुआ ,तुम पानी पीकर सो जा……..।


पति और पत्नी एक शादी की पार्टी में गए थे। पार्टी में पति एक सुन्दर लड़की से हंस- हंसकर बात कर रहे थे.. यह देखकर पत्नी पति के पास आई और बोली … । पत्नी:-घर चलिये आपको चोट पर आयोडेक्स लगा दूंगी। पति:- पर मुझे चोट कहाँ लगी है? पत्नी :- अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं??


एक बार एक पति और पत्नी बगीचे में

हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे…।

उसी समय एक बड़ा ही शरारती

एवं नटखट बालक उधर से गुजर रहा था…।

उसने दोनों को देखकर पति से बोला अंकल

कल वाली ज्यादा मस्त एवं नमकीन थी!!!

पति:- चार दिन से उस लड़के को ढूंढ़ रहा है

और ढेले पर छोले -कुलचे खा रहा है???☺☺


पति:- मेरे सपनो की रानी ,जानेमन तुम काम करके

बहुत ज्यादा थक जाती हो ……..काम के लिए बाई रख लेते हैं !

पत्नी:- मुझे बाई नहीं रखनी !

पति :- क्यों ? क्या बात है?

पत्नी :- तुम्हारी आदतें और तुम्हें अच्छी तरह जानती हूँ।

मैं भी पहले बाई ही थी।


” एक महिला एक शॉपिंग मॉल से सामान
खरीदने गयी,जब वह काउंटर पर पेमेंट करने
गयी तो कैशियर ने उसे पूछा, ” कैश या कार्ड ?”
तब महिला अपने पर्स को खोलती है और कैश
पेमेंट कर देती है।
जब वह पर्स बंद करने लगी तो कैशियर की
नजर पर्स में रखे टेलीविजन के रिमोट कंट्रोल
पर पड़ी।
कैशियर ने पूछा, ” मैडम क्या आप इस रिमोट
कंट्रोल को हमेशा अपने पास रखती हैं ?”
महिला ने कहा, ” नहीं मेरे पति ने क्रिकेट
देखने के चक्कर में मेरे साथ शॉपिंग पर आने
के लिए मना कर दिया तो मुझे बहुत बुरा लगा
और मैं रिमोट ही उठा कर ले आयी।”


पत्नी :- डार्लिंग,जानू, सुनते हो ……..मेरी उम्र 40 साल होने के बाबजूद आपका एक दोस्त मेरे हुश्न की बहुत तारीफ करता है!👌👌

पति :- शरीफ भाई होगा………..।।

पत्नी : -आपको कैसे पता——?             

पति :- साला वो कबाड़ी है ,कबाड़ का व्यापारी है!!!!☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *