- पति : जानेमन, कुत्ता आया है उसके लिए एक रोटी ले आ।
- पत्नी : रोटी तो नहीं है ख़तम हो गयी ।
- पति : तो फिर लट्ठ ही ले आ ।
- पत्नी : अजी रहने भी दो । लट्ठ का क्या करोगे ?
- पति : अरे भाग्यवान इसे खाली भेजना ठीक नहीं रहेगा……।
———-–-–————————————————-
एक पति और पत्नी में जब भी कभी श्रेष्ठता की बात होती
पत्नी अपना कॉलर झटक कर कहती शेर के बच्चें हैं….!!
यह बात पति सुन -सुन कर पाक गया था…!!
पति पत्नी की बातों का कोई जबाव नहीं देता था…….!!
क्योंकिं अच्छे संस्कार माँ -पिता से जो मिले थे,
कभी पत्नी के दिल को दुखाना नहीं चाहा ;
किन्तु एक दिन पति ने सही जबाव देकर
पत्नी का मुँह बंद कर देना चाहा…!!
एक दिन पत्नी ने किसी बात पर
फिर जो उनकी आदत थी” हम शेर के बच्चे हैं “कह दी …!!
पति ने भी कह दिया अच्छा तो यह बताओ कि तेरी माँ जंगल गई थी
या शेर जंगल से आया था…!!
उस दिन और आज तक फिर कभी
पत्नी की जुबान पर वो शब्द दुबारा नहीं आया…..!!
———–—————————————————–