शाम को पति के घर आने के बाद पत्नी किच- किच करने लगी….!
परेशान एवं थका – हारा पति : अरे यार !
दिन भर का थका हारा घर आया हूँ…।
थोड़ा फ्रेश भी हो लेने दो…
कि आते ही किच -किच करने लगी,
चाय -पानी के लिए क्या पूछोगी….तुम भी न ………।
पत्नी : मैं दिन भर घर में अकेले थी …..
थोड़ा मैं भी फ्रेश ही हो रही हूँ…..
फिर चाय -पानी के लिए …… भी पूछूँगी …
पति :- दिन भर सोती रहती हो —!
पत्नी :- तो क्या आराम भी ना करूँ –!!
पति :- चाय बना दो जल्दी से —!
पत्नी :- खुद बना लो ना –!
पति :- मेरे सर में तेज दर्द है –!
पत्नी :- हाँ तो मेरे भी गले में दर्द है –!!
पति :- ठीक है इधर आओ –!
तुम मेरा सर दबा दो
और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूँ —!!
पति :- अरे सुनो,मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे ।
पत्नी (गुस्से में ):- मैं काम करूँ या बच्चे सम्भालूं ,
मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी ,खुद ही चुप करा लो ।
पति :- फिर रोने दे —- मैं कौन सा इसे बारात में लेकर आया था —!!
पत्नी :- पति से –कल रात तुम मुझे नींद में गालियां दे रहे थे ??
पति :- पत्नी से तुम्हारी ग़लतफ़हमी है —!
पत्नी :- कैसी ग़लतफ़हमी —?
पति :- यही कि मैं नींद में था —–!
पहला मित्र :- बीबी से झगड़ा ख़त्म हुआ क्या —-??
दूसरा मित्र :- हाँ –घुटनों के बल चल के आयी थी मेरे पास —।
पहला मित्र :- अच्छा क्या बोली —?
दूसरा मित्र :- बोली —पलंग के नीचे से निकल आओ —
अब नहीं मारूंगी—!
पति :- डॉक्टर साहब,मेरी बीबी के अपेंडिक्स में
भयानक दर्द हो रहा है ।
डॉक्टर :- बेवकूफ —–!मैंने एक साल पहले ही
तुम्हारी बीबी के अपेंडिक्स को आपरेशन करके उसे
निकाल दिया था । इस दुनियां में ऐसा कोई भी इंसान
नहीं है,जिसके दो अपेंडिक्स हों ।
पति :- ठीक है —-आप की बात एकदम सही है
डॉक्टर साहब ।लेकिन कुछ लोगों के पास दूसरी बीबी
भी तो हो सकती है ।
( डॉक्टर बेहोश )
शादी के बाद एक दिन पति-पत्नी फुर्सत में बैठे थे —!
अचानक पति ने पूछा ,एक बात बताओ ,शादी से
पहले तुम्हारे कितने बॉय फ्रेंड थे ?
पत्नी अंदर गई और एक लिफाफा लेकर आई
जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रूपये रखे थे।
पति :- ये क्या है ?
पत्नी :- मई जब भी कोई बॉय फ्रेंड बनाती थी तब
एक चावल का दाना इस लिफाफे में दाल देती थी ।
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने । कुल सात निकले ।
बोला,सात हैं,कोई बात नहीं,आजकल इतने तो हर लड़की के
होते हैं ।लेकिन ये 200 रूपये किसलिए रखे हैं ?
पत्नी :- चार किलो चावल बेच दिए थे ।
(पति बेहोश दो महीने से कोमा में है ।)
पति हाथ पाँव छिलवाकर और एक सुजवाकर घर आया —–!
पत्नी ने घबड़ाकर पति से पूछा :- क्या हुआ ???
पति :- कुछ नहीं,एक औरत स्कूटी से टक्कर मार के निकल गई —!
पत्नी :- तो उसके स्कूटर का नंबर नॉट किया,कौन थी ??
कुछ तो याद होगा —!
पति :- नहीं,दर्द के कारण स्कूटर का रंग और नंबर तो नहीं देखा पाया ,
पर बहुत गोरी व सुनहरे बाल वाली थी ,उसने गहरे हरे रंग का सूट पहना था,
गुलाबी कलर का दुपट्टा था,बाल बहुत लम्बे-लम्बे थे,
आखें बड़ी -बड़ी और हाँ ओठों पर पिंक कलर की लिपस्टिक लगा रखी थी —!!
( पति दूसरी आँखें भी सूजी हुई है )
पत्नी :- आज मैंने अखबार में पढ़ा कि दारु पीने से लिवर
ख़राब हो जाता है ! बंद कर दो प्लीज –!
पति :- तुम कहती हो तो कर देता हूँ !
पत्नी :- कितने अच्छे हो जानू तुम —!(कुछ देर बाद )
पति :- हाँ, मैंने पेपर वाले से बात कर ली,
कल से पेपर नहीं डालेगा !!
( पत्नी बेहोश )
एक पठान ने अपनी पत्नी को गोली मार दी !
हालाँकि उसकी पत्नी ने सिर्फ इतना कह था कि-
” मैं अपनी जिंदगी शान और शौकत के साथ बिताना चाहती हूँ ।”
अब पठान शान और शौकत को ढूँढ रहा है !!
औरत :- पंडित जी मेरी शादी को 5 साल
हो गए,किन्तु एक भी संतान प्राप्त नहीं हुई ।
पंडित :- मैं बद्रीनाथ में तुम्हारे नाम का दीया
जला दूंगा,फिर ईश्वर की कृपा से अवश्य ही
संतान की प्राप्ति हो जाएगी।
10 साल बाद
पंडित जी उस औरत के घर गए तो देखा कि
घर में 10 बच्चे थे ।।।।!!
पंडित :- मुबारक हो ! बच्चों के पापा कहाँ हैं।
औरत :- बद्रीनाथ गए हैं दीया बुझाने ।।।।
जो आपने जलाई थी ।
पति बाल कटवा कर वापस घर आया और
अपनी पत्नी से पूछा “देखो जानेमन मैं तुमसे
16 साल छोटा लग रहा हूँ या नहीं ??
हाजिर जवाबी पत्नी ने जवाब में कहा :”मुंडन करवा लेते
तो ऐसा लगता कि अभी -अभी पैदा हुए हो!!!