प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की क महत्त्वाकांक्षी योजना है।इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ०1 फरवरी 2019 को गोरखपुर से की थी।इस योजना के तहत देश भर के करोड़ों छोटे एवं सीमान्त किसानों को फायदा पहुँचाने की शुरुआत की गई है , जिसमें प्रत्येक किसानों के बैंक खातों में प्रतिवर्ष 6000 रुपये की राशि जमा करवाती है यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानों को बैंक खातों के जरिये प्राप्त होती हैं।यह योजना दिसंबर 2018 से लागू हैं ।
इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में 20 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया था ।किन्तु इस योजना पर 75 हजार करोड़ खर्च का अनुमान है। इस योजना का मुख्य कार्य छोटे एवं सीमान्त किसानों के लिए बुवाई के समय आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए भारत सरकार की एक अनोखी पहल है, जिसका लाभ दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को मिलेगा ।इसके लिए राज्य सरकार ऐसे किसानों की जोत एवं बैंक खातों के साथ पुष्टि करके केंद्र सरकार को अपना अनुमोदन भेजेगा और केंद्र सरकार उनके बैंक खतों में सीधे रकम जमा करवा देगी ।
बेवसाइट :- http://pmkisan.nic.in/