कहानी तीन बेस्ट दोस्तों की है।
” ज्ञान “ ” धन “ और ” विश्वास “ तीनों बहुत अच्छे दोस्त भी थे।
तीनों में बहुत प्यार भी था। एक वक्त आया,जब तीनों को जुड़ा होना पड़ा।
तीनों ने एक दूसरे सवाल किया कि हम कहाँ मिलेंगे ?
” ज्ञान ” ने कहा मैं मंदिर,विद्यालय में मिलूंगा।
” धन ” ने कहा मैं अमीरों के पास मिलूंगा। ” विश्वास ” चुप था।
दोनों ने चुप होने की वजह पूछी तो विश्वास ने रोते हुए कहा,
मैं एक बार चला गया तो,फिर कभी नहीं मिलूंगा।
इसलिए कभी भी दोस्तों का विश्वास नहीं खोना चाहिए।