कहानी में जीवन दर्शन
एक जवान और एक बूढ़ा दो शेर थे।
दोनों में बहुत गहरी दोस्ती थी। दोनों में एक दिन
कुछ गलत फ़हमी हो गई।दोनों एक दूसरे के दुश्मन
हो गए।एक दिन बूढ़े शेर को 15 – 20 कुत्तों ने घेर लिया
और काटना शुरू कर दिया।तभी वहां वो जवान शेर आया
और ऐसा दहाड़ा कि सरे कुत्ते भाग गए और शेर की जान बच
गई।फिर वो जवान शेर वहां से चला गया। ये सब देखकर दूसरे
शेर ने जवान शेर से पूछा कि तुम एक – दूसरे से बात भी नहीं करते
तो उसकी जान क्यों बचाई।तब उस जवान शेर ने कहा – आपस में नाराजगी
भले ही हो लेकिन समाज में ऐसी कमजोरी नहीं होनी चाहिए कि कुत्ते भी उसका
फायदा उठा ले।
मतलब बहुत गहरा है और सोचने की है दिमाग पर जोर डालिये समझ आ जायेगा।