मंदी स्पेशल जोक्स
एक व्यापारी K B C में हॉट सीट पर
अमिताभ बच्चन :- फोन ए फ्रेंड में
आप किस से बात करना चाहेंगे ?
व्यापारी :- महेश गुप्ता -गांधीनगर ।
अमिताभ बच्चन :- ये कौन हैं;आपके
दोस्त,रिश्तेदार ?
व्यापारी :- नहीं सर ।पेमेंट लेना है।
फोन नहीं उठाता है !आप कॉल करेंगे
तो जरूर उठाएगा, पेमेंट का तकादा
करेंगे !सारी दुनिया सुनेगी ।यदि यहाँ
से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट
आ गया तो मेरा काम हो जायेगा।
अमिताभ बच्चन :- सर आपके चरण कहाँ हैं प्रभु ?
हर साल सावन – भादो में मंदी रहती है
प्रख्यात अर्थशास्त्री जीनत अमान
का हवाला देते हुए यहाँ ये बताया जा रहा है
कि —
“उन्होंने बहुत पहले ही ये कहा था कि लाखों
का सावन जब भी आता है नौकरी 2 टकिये की रह जाती है।”