एक बार माँ के साथ बेटा जा रहा था ।
रास्ते में बेटा अपनी माँ से कहता है….!
लड़का :- माँ दिवाली में इस बार मैं पटाखे
सामने जो दूकान है,उससे खरीदूंगा————!
माँ :- बदतमीज,नालायक,यह पटाखों की
दुकान तुम्हें दिखाई देता है….यह लड़कियों का होस्टल है……………… !
लड़का :- मुझे क्या मालूम,एक दिन पापा कह
रहे थे कि…… यहाँ एक से एक धांसू पटाखे हैं….!!
——————————————————————————————–
बच्चा अपनी माँ से बातचीत के दौरान पूछता है—––!!!!
बच्चा : – मम्मी ग़ांधीजी के सिर पर बाल क्यों नहीं थे ??
मम्मी : – क्योंकि बेटा वो केवल सत्य बोलते थे———–!!!
बच्चा : – अब समझ में आया कि तुम औरतों के
बाल लंबे क्यों होते हैं …..!!!!
बेटा (माँ से ) :- क्या परी आकाश में उड़ती है ?
माँ (बेटा से ) :-हाँ !
बेटा :- तो अपनी कामवाली क्यों नहीं उड़ती ?
माँ :- वो परी नहीं है !
बेटा :- पर पापा तो उसे परी कहते हैं ।
माँ :- कोई बात नहीं कल सुबह उड़ जाएगी !
—————————————————————-
बेटा :- माँ ,लव मैरेज करने से परिवार
वाले नाराज होते हैं क्या ?
माँ :- बेटा तू जरूर किसी चुड़ैल के
चक्कर में होगा और यह सब तुम्हें
उसी डायन ने सिखाया होगा —!
लड़कियां तो बस लड़कों को
फंसाने में लगी रहती है —–!!
जहाँ अच्छा लड़का दिखा शुरू हो गई —-!!
बेटा इनसे बच के रहना ये बहुत मक्कार
और कमीनी होती है —-!!
और इनका तो खानदान भी बेशरम ,
जाहिल एवं नीच होता है —–!!
बेटा :- बस माँ ,ऐसा कुछ नहीं है ,
वो तो पिताजी कह रहे थे कि आप
दोनों की लव मैरेज हुई थी —-!!
लड़की (माँ से ) :- मुझे शादी नहीं करनी ना ही
मुझे पति चाहिए,मैं इंडिपेंडेंट
हूँ खुद कमाती हूँ ,पर सब लोग दबाव बना रहे हैं ।
आप बताओ मैं क्या करूँ माँ ?
माँ :- तुम मेरी सबसे खबसूरत रचना हो,
भविष्य में तुम बहुत सफलता हासिल
करोगी, मगर मुमकिन है तुमसे भी कुछ
गलतियां होगी उस समय किसको दोष दोगी,
बोलो इसलिए पति के महत्त्व को समझो ।
माँ अपने बेटे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी
इतने में बेटे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है —
1 खाना बनाएगी
1 मुझे गाना सुनाएगी
1 घर का ध्यान रखेगी
1 मुझे नहलाएगी —
इतने में माँ बोली ” और 1 तुझे सुलायेगी –“
बेटा बड़ी मासूमियत से बोला -” नहीं माँ,मैं उनके पास नहीं सोऊंगा,
मैं तो आपके पास ही सोऊंगा –“
माँ की आँखों में आंसू आ गए -” जुग जुग जियो मेरे लाल –“
माँ :- लेकिन बेटा वो पाँचो किसके साथ सोयेगी ?”
बेटा :- वो पापा के पास सो जाएगी –“
इस बार पापा की आँखों में आंसू थे
“जुग जुग जियो मेरे लाल –“