मित्रों के धांसू -चुटकुले

एक दोस्त मुझे भंडारे का लालच दे 
कर मुझे मंदिर लेकर गया !
हाँ भंडारा तो था नहीं ,
कमीना अपनी मासूका से मिलवाने ले गया था !
उसकी मासूका मेरे पास आकर
दोनों हाथ जोड़कर बोली -नमस्ते जी !!
साला पहली बार जेठ वाली फिलिंग आ रही है !!

———————————————————————————————————————

लड़का (मित्र से ):- यार मैंने अपनी प्रेमिका को उसके जन्मदिन पर
अपनी बहन की नयी डायमंड
रिंग चोरी करके गिफ्ट कर दी !
मित्र (थप्पड़ मारकर ):- कमीने ,कमबख्त,इतनी महँगी खरीदकर
मैंने दी थी तेरी बहन को —–!
लड़का :- साले,मारता क्यों है –??तेरे ही घर वापस गयी है –!!

————————————————————————————————–

ब्यॉय :- “आई लव यू —“
गर्ल :- तुम पागल हो क्या —–??
मैं शादीशुदा हूँ —-!
मेरा पति है—!
और एक ब्यॉय फ्रेंड भी है ऑफिस में !
और मेरा एक्स ब्यॉय फ्रेंड मेरे पड़ोस में रहता है !
और हाँ कल ही मेरे बॉस ने प्रपोज किया है !!
और मैं उन्हें मना नहीं कर सकती —-!!
और वैसे भी मेरा एक स्कूल फ्रेंड के साथ सीरियस मैटर है !!
ब्यॉय (काफी देर सोचने के बाद ) :- देख ले कहीं एडजस्ट होता हो तो —-!!


लड़की :- आज क्या बताऊँ बहन ऑफिस जाते ही बॉस मुझपे चढ़ गया !!
friend :- क्यों ??
लड़की :- मैं लेट गई थी !!

 


लड़का :- कहाँ हो ?
लड़की :- मॉम -डैड के साथ डिनर कर रही हूँ —

पार्क होटल में !!”
घर पहुँच कर बात करती हूँ —!!

तुम कहाँ हो ??
लड़का :- जिस भंडारे में तुम खा रही हो

मैं वहीं तुम्हारे पीछे वाली लाइन
में परोस रहा हूँ पूड़ी चाहिए हो तो बता देना –!!

——————————————————————————————–

मुझे एक बार प्यार का नशा मुझ पर इस कदर हावी हुआ कि-
मैंने आखिर हिम्मत करके एक
अत्यंत सुन्दर लड़की को कह ही दिया –
I am in love with U totally .
सके बाद उसने जो कहा वो सुनकर कसम से यारो
मुझे अपने भाग्य पर से भरोसा उठ गया —
वो लड़की :- टू टोटलो ,टेलो बाप टोटलो ,
टेली माँ टोटली,टेला पुला थानदान टोटलो —!!


एक लड़का खूबसूरत लड़की को देख कर कमेंट्स किया –
लड़का :- हाय ! चाँद आज दिन में कैसे निकल आया ??
लड़की :- अरे ! उल्लू तो रात को बोलते है ,
दिन में कब से बोलने लग पड़े !!


लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को पार्क में बैठाकर,
पानी कि बॉटल लेने गया और जब वापिस आया –
लड़की :– जानू ! मेरे पेट मेंतुम्हारे प्यार कि निशानी है !!
लड़का घबड़ाते हुए :- अभी तो मैंने कुछ किया ही नहीं ??
लड़की :- अरे नहीं ! पागल तुम जो पांच समोसे लाये थे,
वो सारे मैं खा गई हूँ !!


कब्रिस्तान के आगे दो व्यक्ति बात कर रहे थे :-

कितने आराम से सो रहे हैं ये लोग यहाँ –!!”

उतने में एक मुर्दा खड़ा हो गया और बोला :-
क्यों नहीं सोयेंगे , जान दे के जगह ली है !!


शादी के लिए 36 गुण मिलाने पड़ते हैं,
फिर भी इतना प्रेम नहीं होता,
लेकिन मित्रता में अगर दो गुण,
( मुर्गा और दारु )
मिल गए तो कुछ घंटों में ही प्रगाढ़
अटूट प्रेम हो जाता है—!!
सच्चा दोस्त वही है जिसे देखकर
बीबी बोल पड़े —–
” आ गया कमीना,इसी ने
मेरे पति को बिगाड़ रखा है।”


मित्र :- तेरी बीबी कुछ कहती नहीं जब
शाम को दारु पीके घर जाता है।
दूसरा मित्र :- बोलती है कीड़े पड़ेंगे तुम्हारे
दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा !!


एक बार एक बन्दर को उदासी के कारण मरने की इच्छा हुई,
तो उसने सोते हुए शेर के कान खींच लिए।
शेर उठा और गुस्से से दहाड़ा –
” किसने किया ये —? किसने अपनी मौत बुलाई है –?
बन्दर :- मैं हूँ महाराज।दोस्तों के अभाव में
अत्यधिक उदास हूँ,मरना चाहता हूँ !
आप मुझे खा लीजिये !
शेर ने हँसते हुए पूछा :- ” मेरे कान खींचते हुए तुम्हें किसी ने देखा क्या –?
बन्दर :- नहीं महाराज —
शेर :- ठीक है,एक दो बार और खींचो,बहुत ही अच्छा लगता है !!
सार :
अकेले रह-रह कर जंगल का राजा भी बोर हो जाता है।इसलिए
अपने दोस्तों के संपर्क में रहें,कान खींचते खिंचाते रहे,पंगा लेते रहे —!
सुस्त न रहे,मस्ती करते रहे –!
दोस्तों से रिश्ता रखा करो जनाब –!!
तबियत मस्त रहेगी।
ये वो हकीम हैं
जो अल्फ़ाज़ से ही इलाज कर दिया करते हैं।


दोस्त ( दूसरे से ) :– तुम रोज पी के जाते हो
भाभी कुछ कहती नहीं !
दूसरा दोस्त ( पहले से ) :- कहती है ना,
कीड़े पड़ेंगे तुम्हारे दोस्तों को —–!


45 दिनों की ड्राई डे क्या हुए कि दो लंगोटिया दोस्तों ने
      कसम खाई कि अब कभी भी शराब नहीं पियेंगे,
इधर कसम खाई ,उधर ठेका खुल गया
                   और शराब बिकनी शुरू —–!!
भाई इसमें उन दोनों का क्या दोष ?
अब दोनों असमंजस में,करें तो क्या करें ?
एक ने सलाह दी कि पीने की कसम खाई है
वाइन बार पर जाने की तो नहीं,
आखिर मन नहीं माना तो दोनों गए,टेबल ढूंढ़ कर बैठ गए,
अब दोनों का बुरा हाल वहां का नजारा देखकर,
अब लत और जोर मारने लगी तो
दूसरा बोला कि भाई पीने की कसम खाई है
मंगाने की तो नहीं,
आखिरकार बोतल मंगाई गई,
ग्लास,नमकीन बंदा खुद दे गया,
किन्तु कसम के कारण आगे नहीं बढ़े,
     फिर
एक बोला कि भाई पीने की कसम खाई है,
जाम बनाने की तो नहीं,और लॉजिक जंच गई
शराब डाली गई दो पटियाला पैग बनाये गए,
अब दोनों मायूस सा चेहरा लेकर बैठे रहे,
कसम के हाथों दोनों मजबूर,जाम को बहुत देर तक देखते बैठे रहे,
समय बीतता रहा बीतता रहा,
भाई साहब नशा बड़े बड़ों को गुलाम बना लेता है,
पर ये दोनों कसम के पक्के ठहरे,
कसम ली तो तोड़ नहीं सकते थे चाहे कुछ भी हो जाय।
फिर पता नहीं क्या हुआ कि दोनों ने एक साथ बोले कि

भाई  पीने की कसम खाई है पिलाने की तो नहीं और
यह कहकर दोनों ने जाम उठाये और एक दूसरे को पिला दिए —
अब आप लोग बताएं कि कसम टूटी या नहीं —–?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *