एक दिन शराबी टल्ली होकर घर आया और सो गया।
अचानक शराबी जोर से चिल्लाया –“मेरा गायब हो गया।”
पत्नी उठ के जोर से थप्पड़ मारा
और बोली
इसलिए कहती हूँ ज्यादा
शराब मत पिया करो
और चुपचाप मेरी चड्डी
में से हाथ निकालो।
व्हिस्की से ज्यादा खतरनाक है चाय ।
पिछली रात ये बात पूरी तरह सिद्ध हो गई कि
चाय व्हिस्की से बहुत ज्यादा खतरनाक है ।
हुआ यूँ कि कल रात मैं बार में बैठा शराब
पी रहा था,माहौल बहुत बढ़िया था कब 8,9
पेग पी गया और रत के 1 बज गए पता ही
नहीं चला।और जब घर पहुँचा तो बीबी 3,4
चाय के कप खाली कर चुकी थी, मेरे घर
पहुँचते ही जोर जोर से चिल्लाने लगी पूरा घर
ही सर पर उठा लिया,पता नहीं क्या क्या बड़बड़ाये
जा रही थी,बिना सोचे समझे जो भी मुँह में आ रहा था
बके जा रही थी,जबकि 8,9 पेग पीने के बाद भी मैं
बिलकुल शांत बना रहा।
एक शराबी वोट डालने गया,
वोटिंग मशीन के सामने दस मिनट लगा दिए।
पोलिंग ऑफिसर ने पूछा :- भाई मशीन में कोई
समस्या है क्या ?
शराबी वोटर :- मशीन में तो कोई समस्या नहीं,
पर साला याद ही नहीं आ रहा कि कल रात दो
बोतलें देने वाले का चुनाव चिन्ह क्या था ?