समसामयिक मजेदार बातें

इस समय भारत भयंकर बोरियत से गुजरता हुआ –
मोदी के भाषण बंद हैं,
राहुल के इंटरव्यू बंद है,
AAP को कोई थप्पड़ नहीं पड़ रहा है,
IPL भी ख़त्म,वर्ल्ड कप भी ख़त्म,
कोई चुनाव भी नहीं है !
ऐसे थोड़े ही ना देश चलता है !

——————————————————————————————–

जीवन में सिगरेट,
शराब,जुआ से भी
पहले छोड़ने लायक
कुछ है तो वह है
दूसरों से उम्मीद ।

——————————————————————————————–

यूँ तो कन्यादान और रक्तदान
आज के ज़माने में सर्वश्रेष्ठ है
मगर
ने वाले समय में—
रिश्तों को बचाने के
लिए ” वक्त दान “
अपनों के लिए सबसे
कीमती दान होगा —–!


“आज तक मेरी जिंदगी में सिर्फ
एक ही बंदी आई है —
और वो थी नोटबंदी ।”

——————————————————————————————–

बचपन में डराया जाता था कि
मेंढक को पत्थर मारोगे तो
गूंगी पत्नी मिलेगी —-!!
कितना डरते थे तब —!!
अब लगता है काश मार
ही दिया होता —!!

—————————————————————————————–

” दामाद अच्छे हैं क्योंकि
बेटी को खुश रखते हैं ।”
” बेटा बुरा है क्योंकि बहू
को खुश रखता है ।”
समाज की एक अत्यंत गन्दी सोच है।


अभी मैंने अपनी पत्नी से 500 के खुले मांगे —
उसने मुझे 130 रूपये ही दिए,मैंने पूछा –
370 कहाँ गए ——?
उसने कहा 370 तो ख़त्म—-!!


एक बार कई मित्रों के बीच
गरमा गरम बहस चल रही थी ,
विषय था कश्मीर का धारा 370 ।
सभी अपने -अपने तर्क रख रहे थे,
उनमें एक ने बहुत ही अनोखे
अंदाज में अपनी बातें रखी और
उन्होंने कहा – ” धारा 370 सिर्फ
कश्मीर से हटी है,आपके घर से नहीं।
आपके घर में वही होगा जो आपकी
महबूबा चाहेगी।


पुत्र मोह अत्यंत खतरनाक है,
इसका बेहतरीन उदाहरण देखें –
पुत्र मोह में धृतराष्ट्र ने
हस्तिनापुर गंवाया —
मुलायम ने उत्तर प्रदेश,
प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब —
लालू प्रसाद ने बिहार–और
सोनिया ने पूरा हिंदुस्तान–।।


पैसे का गुरुर कभी मत करो,समय बहुत बलवान होता है।
स्टेशन पर भीख मांगने वाली
” रानू “ रातों रात स्टार बन
गई और AC में सो रही है !
कई करोड़ों का मालिक
“चिदंबरम “ जेल में सो रहा है ।
समय की मार से कोई नहीं बच पाया है।


हद हो गई यार पूछना भी पाप है
आज सुबह एक बच्चे से ऐसे ही
पूछ लिया स्कूल जा रहे हो क्या ?
तो बच्चे ने बड़ी विनम्रता से जवाब दिया :
तुम्हारा बाप स्कूल ड्रेस पहना कर तुम्हें
हनीमून पर भेजता था क्या ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *