सास बहु के जोक्स

सास बहु के धांसू जोक्स
नौकरानी :– तीन औरतें बाहर आपकी सास की पिटाई कर रही हैं !
बहु :- बालकनी में आकर देखती लगती हैं –!!
नौकरानी :- आप उनकी मदद करने नहीं जाएँगी ??

बहु :- नहीं रहने दो ! तीन ही काफी हैं !!


नई-नई बहु ससुराल में जल्दी जग गई –
सास :- अभी इतनी जल्दी जागने की क्या जरुरत है —-बेटा ! सो जा —!!
बहु :- नहीं मम्मी जी —-!! अभी तो D P Change करनी है —!
Status भी अपडेट करना है –! और सबको Good Morning मैसेज करना है -!
मैसेज करने के बाद बस सो ही रही हूँ —-!

जब आप जागो तब मेरी भी चाय बनाकर
आवाज लगा देना मैं जग जाउंगी !
( सास कोमा में है )


परेशान सास बहु से –
सास अपनी बहु से परेशान थी ,क्योंकि बहु कोई काम नहीं करती थी !
एक दिन सास ने अपने बेटे से मिलकर सलाह बनाई कि-कल सुबह मैं झाड़ू लगाउंगी —
और तुम मुझे टोकना कि लाओ माँ मैं कर देता हूँ –!इस तरह बहु को कुछ तो शर्म आएगी –!
सास :- सुबह ही झाड़ू लगाने लगी —-
बेटा :- लाओ माँ मैं कर देता हूँ –तुम आराम करो –!!
बहु :- अरे , इसमें झगड़ने की क्या बात है ,एक दिन माँ लगाएगी और एक दिन तुम लगा लेना —-!!

 


सास के द्वारा बहु की तारीफ 

रिश्तेदार :- आपकी बहु कैसी है ?
सास :- हमारी बहु तो साक्षात् लक्ष्मी की अवतार है,बहुत मेहनती, दिनभर काम में लगी रहती है —!
रिश्तेदार :- क्या सब काम कर लेती है वो —?
सास :- हाँ ,सब काम तो मैं करती हूँ —!! बहु तो कैंडी क्रश के 290 के लेवल पर पहुँच गई है —!
             फेसबुक पर 5000 फ्रेंड्स और 1000 फॉलोवर्स हैं—!! 90 whatsapp ग्रुप्स की एडमिन है ,
             25 फेसबुक पेज चला रही है —!! सोच रही हूँ कि—इतना काम करने पर दिमाग पर जोर—
              बहुत पड़ता होगा —उसे बादाम देने लगूँ उसे तो और तरक्की करनी है —!!

मालकिन सास और उसकी चलती
एक दिन सास को बाहर से चिल्लाने की आवाज आयी —!
सास :- बहू कौन है बाहर–?
बहू :- माँ जी भिखारी था ,मैंने भगा दिया —१
सास (गुस्से में ) :- अरे कलमुंही मुझसे पूछे बिना भिखारी को भगा दिया ,उसे जल्दी वापस बुला –!
बहू ने जैसे ही भिखारी को आवाज दी ,वह ख़ुशी से भगा हुआ वापस आया –बड़ी उम्मीद से –!!

सास :- सुन रे भिखारी इस घर कि मालकिन मैं हूँ ,खबरदार जो फिर से भीख मांगने आया –!दफा हो जा —!

एक सास अपनी नई -नवेली बहू से पूछा :- बहू , मान लो अगर तुम पलंग

पर बैठी हो और मैं भी उस पर बैठ आकर बैठ जाऊं तो तुम क्या करोगी ?
बहू :- तो मैं सोफे पर बैठ जाउंगी !
सास – अगर मैं भी सोफे पर आकर बैठ जाऊं तो क्या करोगी ?
बहू :- तो मैं फर्श पर चटाई बिछाकर बैठ जाउंगी !
सास :- अगर मैं भी चटाई पर बैठ गई तो फिर क्या करोगी ?
बहू :- तो मैं जमीन पर बैठ जाउंगी !
सास ( मजे लेती हुई आगे बोली ) :- और मैं जमीन पर भी तुम्हारे बगल में बैठ गई तो क्या करोगे ?
बहू (खीझकर ) :- तो मैं जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें बैठ जाउंगी !
सास :- और अगर मैं गड्ढे में आकर बैठ गई तो ?
बहू :- तो मैं ऊपर से मिटटी डालकर झमेला ही ख़तम कर दूंगी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *