सुभाषित वचन एवं ज्ञानवर्धक सूक्तियाँ

 ”  भाग्य के साथ जितनी
उम्मीद करोगे वो उतना ही
निराश करेगा।कर्म पर जितना
ज्यादा ध्यान देंगे वो उम्मीदों
से भी सदैव दुगुना देगा ।।”


” जो बीत गया उसे
हम बदल नहीं सकते हैं ।।
लेकिन आने वाले कल को हम,बीते
अनुभव से बेहतर जरूर बना सकते हैं !!


अभ्यास हमें बलवान बनता है,

दुःख हमें इंसान बनाता है,
हार हमें विनम्रता सिखाती है,
जीत हमारे व्यक्तित्व को निखरती है,
लेकिन सिर्फ विश्वास ही है,
जो हमें आगे बढ़ने कि प्रेरणा देता है—
इसलिए हमेशा अपने लोगों पर अपने आप
पर और अपने ईश्वर पर विश्वास रखना चाहिए !!


अगर गिलास दूध से भरा हुआ है तो,
आप उसमें और दूध नहीं दाल सकते,
लेकिन आप उसमें शक्कर डालें तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है—
और अपना होने का अहसास दिलाती है ।
उसी प्रकार,
अच्छे लोग हर किसी के दिल में,
अपनी जगह बना लेते हैं—
दो चम्मच हँसी और चुटकी भर मुस्कान,
बस यही खुराक है,ख़ुशी कि पहचान !!


” देश में ” राजा “
समाज में ” गुरु “
परिवार में ” पिता “
घर में ” स्त्री “
ये कभी ” साधारण “ नहीं होते
क्योंकि
* निर्माण और प्रलय *
इन्हीं के ” हाथों “ में होता है !!


” चरित्र एक वृक्ष है—और—
प्रतिष्ठा,यश,सम्मान उसकी छाया—
—-लेकिन —-
विडम्बना यह है कि—–
वृक्ष का ध्यान बहुत काम लोग रखते हैं —
और —-छाया सबको चाहिए—-!!


हार क्या सफलता क्या ?

संघर्ष करते हुए मत घबराना
क्योंकि संघर्ष के दौरान ही
इंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तो सारी
दुनिया साथ होती है।


सच्चा स्नेह करने वाला
केवल आपको बुरा बोल
सकता है —-,
कभी आपका बुरा नहीं
कर सकता क्योंकि —-
उसकी नाराजगी में आपकी
फ़िक्र और —
दिल में आपके प्रति सच्चा
स्नेह होता है ।


“प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नहीं देता,
र घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नहीं देता।”


विचार कीजिये
जब हमारा जन्म
हमारी मर्जी से नहीं होता
और मरण भी
हमारी मर्जी से नहीं होता —
तो इस जन्म-मरण के
बीच में होने वाली
सारी व्यवस्थाएं मारी मर्जी से
कैसे हो सकती है ???

——————————————————————————————–

जीवन के बड़े फैसले कैसे लें —–???
* सर्वप्रथम अपने दिल से सोचें *
* फिर अपने इष्ट -मित्रों से विचार-विमर्श करें *
* उसके बाद गुण-दोषों का विश्लेषण करें *
* फिर तर्क और अनुभव कि कसौटी पर कसें *
* उसके बाद जैसा आपकी पत्नी कहे –वैसा कर दें *

——————————————————————————————–

*सभी शब्दों का अर्थ मिल सकता है *
*परन्तु *
*जीवन का अर्थ जीवन जीकर*
*और*
*सम्बन्ध का अर्थ *
*सम्बन्ध निभाकर ही मिल सकता है*


एक दिन किसी ने फूल से पूछा
“तुमने लोगों को खुशबू दी,बदले में
तुम्हें क्या मिला ?तब फूल ने कहा
“देने के बदले लेना तो व्यापर है
और जो देकर न मांगे वही तो प्यार है।”

——————————————————————————————–

एक बार किसी शख्स ने
स्वामी विवेकानंद से पूछा,
“सब कुछ खोने से ज्यादा
बुरा क्या है ?”
स्वामी जी ने जवाब दिया,
“उस उम्मीद को खो देना,
जिसके भरोसे पर हम सब कुछ
वापस पा सकते हैं।”


* पन्नों की तरह *
* दिन पलटते जा रहे हैं *
* खबर नहीं कि ये *
* आ रहे हैं या जा रहे हैं *
* बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के *
* सफर ने अनजाने में *
* वो किताबों में दर्ज था ही नहीं *
* जो पढ़ाया सबक जमाने ने *


” लब्ज ही ऐसी चीज है,
जिसकी वजह से इंसान 
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।”


माना कि आप किसी का
भाग्य नहीं बदल सकते,
लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर
किसी का मार्ग-दर्शन कर
सकते हैं।
भगवान कहते हैं जीवन में
कभी मौका मिले तो—
” सारथी  बनना,

  ” स्वार्थी “ नहीं ।


कभी-कभी समय के
परिवर्तन से
मित्र भी शत्रु
बन जाते हैं
और शत्रु भी मित्र
क्योंकि स्वार्थ
बहुत ही बलवान है।

——————————————————————————————-

भाग्य कोई लिखा हुआ
दस्तावेज नहीं है
इसे तो रोज-रोज खुद ही
लिखना पड़ता है।


भगवान श्रीराम ने कहा है-
” पके हुए फल की तीन पहचान होती है —
एक तो वह नरम हो जाता है !
दूसरे वह मीठा हो जाता है !
तीसरे उसका रंग बदल जाता है –!”
” इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की
भी तीन पहचान होती है —
पहली उसमें नम्रता आ जाती है !
दूसरे उसकी वाणी में मिठास आ जाती है !
तीसरे उसके चेहरे पर आत्मविश्वास दिखाई देने लगता है –!”


दिल से लिखी बात दिल को छू जाती है,
या अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते हैं,
और कुछ लोगों की दोस्ती से दुनियां ही
बदल जाती है !!


एक बार सुदामा ने कृष्ण से पूछा –
” दोस्ती का असली ” मतलब “
क्या होता है ?
कृष्णा ने हँसकर कहा — ” जहां
” मतलब “होता है
वहाँ दोस्ती ही कहाँ होती है !

——————————————————————————————–

मुँह पर सच एवं कड़वा बोलने
वाले लोग कभी धोखा नहीं देते,
डरना तो मीठा बोलने वालों से
चाहिए,जो दिल में नफरत पालते हैं
और वक्त के साथ बदल जाते हैं —!!

 


मोटर को कार बना दूँ
खम्भे को तार बना दूँ ,
वो तो मोदी जी ने रोक रखा है
वरना पकिस्तान में भी सरकार बना दूँ !!

 


देर से शादी करने का सब
से बड़ा नुक़सान
जब औलाद पर रौब झाड़ने
का समय आता है
तब तक डॉक्टर जोर से बोलने
को मना कर देता है–!!


कुछ ख्वाईशें बारिश की उन
बूंदों की तरह होती हैं ,
जिन्हें पाने की चाहत में
हथेलियाँ तो भीग जाती हैं
मगर हाथ हमेशा खाली
रहते हैं——!


” ये जिंदगी का रंगमंच है दोस्तों,
यहाँ सभी को नाटक करना पड़ता है।।
वैज्ञानिक ढूंढ़ रहे हैं कि मंगल पर
जीवन है या नहीं और
हम ढूंढ़ रहे हैं कि जीवन में
मंगल है या नहीं ।।!!”
——————————————————————————————–
” लोग कहते हैं कि अच्छे दिल
वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं,
पर मेरे ख्याल में एक अच्छा दिल
लगभग हमेशा ही चोट खाता है
क्योंकि वो दूसरों से बस अच्छे
बर्ताव की उम्मीद रखता है ! “
—————————————————————————-
” प्रेम सकल हो,भाव अटल हो ।।
मन को मन की आशा हो ।।
बिन बोले जो व्यथा जान ले
वो अपनों की,परिभाषा हो ।।!”
————————————————————————————
“अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती,
सोने के सौ टुकड़े कर लो,फिर भी कीमत
कभी कम नहीं होती ।”
भूल होना प्रकृति है,मान लेना संस्कृति है,
और उसे सुधार लेना प्रगति है ।”
—————————————————————————————
झाँक रहे हैं इधर उधर सब ।
अपने अंदर झांके कौन ?
” ढूंढ़ रहे दुनियाँ में कमियाँ ।
अपने मन में ताके कौन ?
दुनियाँ सुधरे सब चिल्लाते ।
खुद को आज सुधारे कौन ?
पर उपदेश कुशल बहुतेरे ।
खुद पर आज विचारे कौन ?
हम सुधरें तो जग सुधरेगा
यह सीधी बात स्वीकारे कौन ?”
——————————————————————————————–
“बंद किस्मत के लिए,कोई ताली नहीं होती।
सुखी उम्मीदों के लिए,कोई डाली नहीं होती।
जो झुक जाये माँ बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी,खाली नहीं होती ।”
——————————————————————————————
” इस संसार में वही मानव कहलाने का सच्चा अधिकारी है,
जिन्हें अपने और दूसरे के सुख -दुःख में भेद प्रतीत नहीं होता हो।
यदि जिन्हें भेद प्रतीत होता है तो समझो अभी वह सच्चा मानव
कहलाने का अधिकारी नहीं है और वह ईश्वर से बहुत दूर है।”
———————————————————————————–
एक बार एक कार्यक्रम में किसी व्यक्ति ने एक सवाल पूछा–
कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ?
तो एक सज्जन एवं विद्वान व्यक्ति ने बहुत ही सुन्दर जवाब दिया –
” टांग के बदले हाथ खींचो
समाज अपने आप आगे बढ़ेगा ।”
————————————————————————————-
“जीवन में अगर हमें सुकून और शांति
चाहिए तो दूसरों कि शिकायत करने
और कमियों को ढूंढने से बेहतर है कि
हम खुद को ही परिस्थितियों के साथ
बदल लें और अपने आप को उसके
अनुरूप ढाल लें।”


जीवन में तीन लोगों को
कभी नहीं भूलना चाहिए
मुसीबत में साथ देने वालों को,
मुसीबत में साथ छोड़ने वालों को
                  और
मुसीबत में डालने वालों को ।


इंसान हर तकलीफ
से निकल सकता है–
मगर जहाँ बीबी
पोछा लगा रही हो वहाँ
से नहीं !!


आदमी शादी से पहले
” गर्मजोशी “में,
शादी के कुछ दिनों तक
” मदहोशी ” में,
और उसके बाद का पूरा जीवन
” ख़ामोशी ” में रहता है –।


आजकल प्रतियोगिता इतनी बढ़ गई है
कि किसी को अपना दर्द सुनाओ तो,
वह अपना दर्द सुनाने लग जाता है ।
खूबसूरत चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है
ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है
ओहदा और पद भी एक दिन ख़त्म हो जाता है
लेकिन एक अच्छा इंसान
हमेशा
अच्छा इंसान ही रहता है ।


खूबसूरत चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है
ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है
ओहदा और पद भी एक दिन ख़त्म हो जाता है
लेकिन एक अच्छा इंसान
हमेशा
अच्छा इंसान ही रहता है ।


जल्दी जागना
हमेशा ही
फायदेमंद होता है,
फिर चाहे वो
“नींद” से हो
या “अहम् “से
या फिर
“वहम “से हो !


शादी क्या होती है
यह समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने
शादी कर ली।
अब उसको समझ नहीं
आ रहा कि विज्ञानं
क्या होता है ?


अगर तुम उस वक्त
मुस्कुरा सकते हो जब
तुम पूरी तरह टूट चुके हो
तो यकीन कर लो कि
दुनियां में तुम्हें कभी कोई तोड़
नहीं सकता ———!!


जन्म से मिले रिश्ते
तो प्रकृति की देन हैं,
लेकिन
खुद के बनाये रिश्ते
आपकी पूँजी हैं ।
इन्हें सहेज कर रखिये !!


” जो व्यक्ति
बुरे हालातों से गुजर
कर सफल होता है
वो कभी किसी का
बुरा नहीं कर सकता


” जीवन में जब भी हम
ख़राब दौर से गुजरते हैं
तब मन में यह विचार
जरूर आता है कि
परमात्मा मेरी परेशानी देखता
क्यों नहीं है
मेरे दुखः काम क्यों नहीं करता
पर याद रखना
जब परीक्षा चल
रही होती है
तब शिक्षक मौन रहता है ।


ताकत और पैसा जिंदगी के फल हैं
परिवार और मित्र जिंदगी की जड़ हैं
हम फल के विना अपने आप को चला सकते हैं पर
जड़ के विना खड़े नहीं हो सकते ।


” जीवन तो वही है जो अनेकों को प्रकाश दे ।
प्रकाश उसी का नाम है,जिसकी चमक से
अनेकों जीवन में आशा की किरण प्रस्फुटित हो जाये ।।


” हँसता हुआ मन
और
हँसता हुआ चेहरा
यही सच्ची व अच्छी संपत्ति है।
किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा
आप बड़े हैं फिर भी नीचे बैठते हैं,
बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया
नीचे बैठने वाला इंसान कभी
गिरता नहीं !!


” भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं
मत सोच कि तेरा
सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालों का इरादा
कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान के कर्म
अच्छे होते हैं
उस के जीवन में कभी
अँधेरा नहीं होता ।


*हमारी ख़ुशी हमारी सोच पर निर्भर है*
*हम शिकायत कर सकते हैं किगुलाब की झाड़ियों में कांटें हैं *
*या खुश हो सकते हैं कि काँटों की झाड़ियों में गुलाब हैं *


” असली खगोलशास्त्री परिवार में ही होते हैं —
एक माँ – जो बचपन में चाँद दिखाती थी।
दूसरे पापा – जो एक थप्पड़ में सारा ब्रह्माण्ड दिखा देते थे।
और
तीसरी पत्नी – जो दिन में तारे दिखाती है ।
       ये नासा वासा तो भ्रम है !!


” देश के दुर्भाग्य के कुछ ऐसा है ग़ालिब,
आज भारत के पक्ष में पूरा विश्व है,
और पकिस्तान के पक्ष में
भारत का विपक्ष है !
————————————————–
” कच्चे कान
शक्की नजर
और
कमजोर मन
इंसान को अच्छी समृद्धि के बीच भी
नरक का अनुभव कराता है।


” अमूल्य संबंधों की तुलना
कभी धन से न करें।
धन दो दिन काम आएगा,
जबकि सम्बन्ध उम्र भर काम आएंगे।


” निःस्वार्थ “कर्म” करते रहो,
जो भी होगा,”अच्छा” ही होगा !
थोड़ा “विलम्ब”होगा,
पर “सर्वश्रेष्ठ”होगा !!
“बुरा”करने का विचार आये तो,
“कल” पर टालो—
“अच्छा” करने का विचार आये तो,
“आज” ही कर डालो—-!!


” शराब का अधिक सेवन सेहत
के लिए हानिकारक है !
यह बात बोतल पर तो ठीक थी,
किन्तु मजे की बात
पव्वे पे लिखने की क्या जरुरत थी ?


” किसी सीधे सच्चे इंसान के साथ
किया गया छल आपकी बर्वादी
के सभी द्वार खोल देता है ,चाहे
आप कितने भी बड़े शतरंज के
खिलाड़ी क्यों न हों ।


“सभी को सुख देने कि क्षमता,
भले ही हमारे हाथ में न हो—-!
किन्तु किसी को दुःख न पहुंचे,
यह तो हमारे हाथों में है—-!!
हमेशा भला करते रहें,
पता नहीं ये पुण्य जिंदगी में
कब हमारा साथ दे जाए।”


” जब मन ख़राब हो
तब बुरे शब्द ना बोलें,
क्योंकि —
ख़राब मन को बदलने के मौके बहुत मिल
जायेंगे।
लेकिन शब्दों को बदलने के मौके फिर
नहीं मिलेंगे।”


” कितने अजीब है दुनियां
के दस्तूर,
लोग इतनी जल्दी बात
नहीं मानते,
जितनी जल्दी बुरा मान
जाते हैं।”


” दौलत से सिर्फ ” सुविधाएँ ” मिलती हैं
“सुख ” नहीं !!
“सुख ” मिलता है ” आपस ” के प्यार से व
अपनों के “साथ ” से !!
अगर सिर्फ “सुविधाओं ” से सुख मिलता तो
“धनवान ” लोगों को कभी दुःख न होता !!


* रिश्तों की सिलाई अगर
भावनाओं से हुई हो तो टूटना
मुश्किल है और अगर
स्वार्थ से हुई हो तो टिकना
मुश्किल है।*


पत्नी जब कहती है :-
क्या कहा—??
तो इसका मतलब यह
नहीं कि उसने सुना नहीं–
बल्कि वह आपको अपना
” वाक्य ” बदलने के लिए एक
मौका देना चाहती है !!


“दूरियाँ”
कभी किसी रिश्ते
को नहीं तोड़ सकती है
और
नजदीकियां कभी रिश्ते
को नहीं बना सकती है।
अगर
भावनाएं सच्चे हृदय से हो
तो दोस्त दोस्त ही रहते हैं
फिर चाहे वे मीलों दूर क्यों न हों—-!!”


“अच्छे खासे आदमी का
निवाला गले में अटक जाता है,
जब पत्नी कहती है
जल्दी से खाना खा लो
मुझे तुम से जरुरी बात करनी है।”


” एक बुजुर्गों को मैंने कहते सुना कि
जिंदगी के दो पड़ाव होते हैं-
“अभी ” उमर नहीं है,
“अब ” उमर नहीं है।


” सब दुःख दूर होने के बाद
मन प्रसन्न होगा ये आपका भ्रम है।
मन प्रसन्न रखो सब दुःख
दूर हो जायेंगे ये हकीकत है।”


” तू कितनी भी
खूबसूरत क्यों ना हो ऐ
जिंदगी
खुशमिजाज दोस्तों के
बगैर अच्छी नहीं
लगती–!!”


काश– बनाने वाले ने थोड़ी -सी
होशियारी और दिखाई होती,
इंसान थोड़े कम और इंसानियत
ज्यादा बनाई होती।


जिंदगी तीन पेज की है
पहला और अंतिम पेज
भगवान ने लिख दिया है :
पहला ” जन्म “
अंतिम ” मृत्यु “
बीच के पेज को हमें भरना है * प्यार *
* विश्वास * और * मुस्कराहट * के द्वारा !!


गीता में पढ़ा था –
” शरीर मर जाता है पर
आत्मा जीवित रहती है
लेकिन आजकल अक्सर
देखते हैं कि—
शरीर तो जीवित हैं परन्तु
आत्माएं मर चुकी हैं।”


” काम करने में कोई
अपमान नहीं है,
अपमान तो खाली बैठने में
        है जनाब “


” माली प्रतिदिन पौधों को,
पानी देता है मगर,
फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं,
इसीलिए जीवन में धैर्य रखें,
प्रत्येक चीज अपने समय पर होगी।
प्रतिदिन बेहतर काम करें आपको,
उसका फल समय पर जरूर मिलेगा।


* जीवन में मिलने वाले तीन उपहारों
का हमेशा सम्मान करें *

*जीवन साथी ( भगवान द्वारा दिया गया उपहार )
माता पिता (उपहार में मिले खुद भगवान )
मित्र ( भगवान को भी आसानी से न मिलने वाला उपहार )*


” सबके दिलों का
एहसास अलग होता है,
इस दुनियां में सबका
व्यवहार अलग होता है,
आँखे तो सब की
एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का
अंदाज अलग होता है।”


” मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो,
वर्ना जिंदगी
यूँ ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
आपके साथ -साथ
जिंदगी भी मुस्कुराएगी –!!”


” सादगी अगर हो लफ्जों में,
यकीन मानो,
इज्जत ” बेपनाह “,
ओर दोस्त ” बेमिसाल “
मिल जाते हैं –!”


” चालान आपकी आदतों का
कट रहा है
ना कि आपका या आपके
वाहन का !”


” न ” मांग ” कुछ ज़माने से
ये देकर फिर सुनाते हैं
किया एहसान जो एक बार
वो लाख बार जताते हैं
हैं जिनके पास कुछ दौलत
समझते हैं खुदा हम
तू ” मांग “अपने प्रभु से
जहाँ” मांगने ” वो भी जाते हैं –!!”


” मनुष्य को अपनी ओर खींचने वाला यदि
दुनियां में कोई असली चुम्बक है
तो —
* वह प्रेम ओर आप का व्यवहार है।


” महंगाई का कीड़ा सब्जी मंडी
तक ही एक्टिव रहता है,
पिज्जा हट,शॉपिंग मॉल और
PVR सिनेमा में घुसते ही ये
मर जाता है ?


” नम्रता से बात करना
हर एक का आदर करना
शुक्रिया अदा करना
और
माफ़ी मांगना
ये गुण जिसके पास हैं
वो सदा
सबके करीब और
सबके ख़ास हैं । 


” हर दर्द की एक पहचान होती है,
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,
वही बदलते हैं रुख हवाओं का,
जिनके इरादों में जान होती है !!”


” आतंकवाद से इजराइल बनके
ही निपटा जा सकता है
वरना इंसानियत तो पृथ्वीराज
चौहान ने भी 17 बार दिखाई
थी !!


रिश्ते और विश्वास दोनों मित्र हैं
रिश्ते रखो या ना रखो
पर
विश्वास जरूर बनाये रखना ।
क्योंकि जहाँ विश्वास होता है
वहां रिश्ते अपने आप
बन जाते हैं ।


” माँ और पिता के रोल में
बस इतना सा फर्क है,
माँ का रोल जीते जी समझ
में आता है
और पिता का रोल—
उनके चले जाने के बाद समझ
आता है—


” उम्मीद कभी हमें
छोड़ कर नहीं जाती,
बल्कि जल्दबाजी में
हम ही उसे छोड़ देते हैं !


” वक्त “और ” अध्यापक ” दोनों
हमें सिखाते हैं। पर दोनों में फर्क
सिर्फ इतना है कि —
” अध्यापक ” सिखा कर ” परीक्षा ”
लेते हैं और ” वक्त ” परीक्षा ले कर
” सिखाता ” है।


” दुःख में स्वयं की एक अंगुली
आंसू पोंछती है;
और सुख में दासों अंगुलियाँ
ताली बजती है;
जब स्वयं का शरीर ही ऐसा
करता है तो
दुनियाँ से गिला -शिकवा
क्या करना —!!
दुनियाँ की सबसे अच्छी
किताब हम स्वयं हैं
खुद को समझ लीजिये
सब समस्याओं का
समाधान हो जायेगा—!!


” कभी मिल सको तो
इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना ए
दोस्त,
वजह से मिलने वाले तो न जाने
हर रोज कितने मिलते हैं !!
——————————————————————
” मन ऐसा रखो कि
किसी को बुरा न लगे।
दिल ऐसा रखो कि
किसी को दुःखी न करें।
रिश्ता ऐसा रखो कि
उसका अंत न हो ।

 


” उस लम्हे को बुरा मत कहो,
जो आपको ठोकर पहुंचाता है,
बल्कि उस लम्हे की क़दर करो,
क्योंकि वो –
आपको जीने का अंदाज सिखाता है।


” अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त को शामिल करो
जो आइना और साया बनकर आपके साथ रहे
क्योंकि आइना झूठ नहीं बोलता
और साया साथ नहीं छोड़ता।”


” कभी मिल सको तो
इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना ए
दोस्त,
वजह से मिलने वाले तो न जाने
हर रोज कितने मिलते हैं !!


” कोई भी व्यक्ति
हमारा मित्र या शत्रु
बनकर संसार में नहीं आता–
हमारा व्यवहार और शब्द ही
लोगों को मित्र और शत्रु बनाते हैं—!!”


” प्रसन्न व्यक्ति वह है जो निरंतर स्वयं
   का मूल्याङ्कन एवं सुधार करता है,
जबकि दुःखी व्यक्ति वह है जो दूसरों
    का मूल्याङ्कन करता रहता है।”


” जैसा भी आप सोचते हो उसका
प्रभाव मन पर होता है,मन का प्रभाव
तन पर होता है।तन और मन दोनों
का प्रभाव सारे जीवन पर होता है।
 इसीलिए सदा अच्छा सोचें और
        मुस्कुराते रहें।”


” अज्ञानी का प्रेम भी हानिकारक होता है,
     ज्ञानी का क्रोध भी हितकर होता है।”


” अगर किसी बच्चे को उपहार
न दिया जाये तो वो कुछ देर रोयेगा –!
मगर अच्छे संस्कार न दिए जाएं तो
       वो जीवन भर रोयेगा –!”


” खुद को ऐसा बनाओ कि
जहाँ तुम रहो वहां सब तुम्हें प्यार करें,
जहाँ से चले जाओ वहां सब याद करें
और जहाँ पहुँचने वाले हो
वहां सब इन्तजार करें। “


” जिस समस्या का समाधान समझ में ना आये —-!
उसे वक्त और भगवान पर छोड़ देना चाहिए —-!
निश्चित रूप से जो परिणाम होगा वो अच्छा ही होगा। “


” उम्मीद एक ऐसी ऊर्जा का स्वरुप है,
जिससे जीवन का कोई भी अँधेरा हिस्सा
रोशन किया जा सकता है ——!!”


” मन की आँखों से
भगवान् का दीदार करो
दो पल का है अन्धकार
और अगली सुबह का प्रतीक्षा करो
क्या रखा है आपस के बैर में ये दोस्तों
छोटी सी है जिंदगी बस हर किसी से
मोहब्बत करना सीख लो —–!!”


” कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो —-!
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो —-!
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से बस —-!
उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो —–!
यही है खुशहाल जीवन का कुंजी —-!
और पूरे जीवन की जमा पूंजी —–!
जो करेगा इस मन्त्र का ध्यान —-!
उन्हें मिलेगा जीवन में भरपूर सम्मान —-!!”


” अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है
तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है
जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है। “


” मिट्टी का मटका और परिवार की अहमियत ,
       सिर्फ बनाने वाले को ही मालूम होता है
                 तोड़ने वाले को नहीं। “


” किसी के छोड़ जाने पर
चिंता मत करो,गलत लोगों
को जाना पड़ता है,ताकि
अच्छे लोग हमारी जिंदगी में आ सके।। “


 ” समय की धारा में
पूरी उम्र बाह जानी है,
    जो घड़ी जी लेंगे
वही यादगार बन जानी है।। “


” जीवन संघर्ष में अपना प्रयास कभी न छोड़िये
                         क्योंकि
               आप कामयाब हुए ,
     तो दुनिया आपको जान जाएगी
                         और
               अगर नाकाम हुए ,
      तो दुनिया को आप जान जायेंगे !”


          ” मित्र ऐसे मत रखिये ,
जो पंछी की तरह दाना चुगकर उड़ जाएँ ,
                      बल्कि
मित्र उन्हें रखिये जो मछली व पानी की तरह
एक – दूसरे के सुख – दुःख में साथ रहे !”


” मिटाने से मिटते नहीं ये ” भाग्य “के लेख —-
             कर्म ” अच्छे ” तू करता चल
            फिर ईश्वर की महिमा देख।। “


” सफलता के चार स्टेप्स
         SUCCESS
      1) आत्मविश्वास
      2) दृढ़ निश्चय
      3) लगातार मेहनत
      4) नकारात्मक लोगों से दूर रहो ।। “


” रेस चाहे गाड़ियों की हो या
              जिंदगी की
      जीतते वही लोग हैं ,जो
        सही वक्त पर गियर
              बदलता है। “


” कामयाब व्यक्ति की सिर्फ चमक लोगों को दिखाई देती है ,
        उसने कितने अँधेरे देखें हैं यह कोई नहीं जानता है।। “


” जब अपना दिन शुरू करते हैं —
   अपनी जेब में तीन शब्द रखें —
              ” कोशिश “
              ” सच “
              ” विश्वास “
कोशिश – बेहतर भविष्य के लिए ,
सच – अपने काम के साथ ,
विश्वास – भगवान् में रखो
तो सफलता आपके पैरों पर होगी।। “


” जब रिश्तों में झूठ बोलने की
 आवश्यकता महसूस होने लगे ,
 तब समझ लेना चाहिए कि
 रिश्ता समाप्ति की ओर है।। “


         ” पानी में प्रेम के जैसी कोमलता है,
            उसने कभी पेड़ों,पहाड़ों,पत्थरों से
          नहीं कहा कि हटो,मुझे निकलना है।
         प्रेम और पानी कभी स्वयं को स्वीकार
नहीं करवाते ,वह दूसरों को स्वीकार कर लेते हैं।। “


” इंसान गुस्सा करता है,लड़ता है,झगड़ता है,
                रोकता है,टोकता है —-
सिर्फ उस इंसान को जिससे वह प्यार करता है,
               जिसे अपना समझता है —
वरना इस मतलबी दुनियां में किसी को क्या फर्क
   पड़ता है कि आप सही कर रहे हो या गलत —
इसलिए किसी रिश्ते को ख़त्म करने से पहले सोच
               अवश्य लेना चाहिए –।। “


” कभी प्यार करने का दिल
करे तो अपने ग़मों से करना सुना
है कि जिसे जितना प्यार करो वो
उतना ही दूर चला जाता है।। “


           ” ध्यान का अर्थ है – भीतर से मुस्कुराना
और सेवा का अर्थ है – इस मुस्कराहट को औरों तक पहुँचाना ,
                  इस संसार में अनेक कलाएं हैं,
        लेकिन इन कलाओं में सबसे अच्छी कला है,
                  दूसरों के हृदय को छू लेना।। “


” सोच का प्रभाव मन पर होता है
    मन का प्रभाव तन पर होता है
    तन और मन दोनों का प्रभाव
        सारे जीवन पर होता है
इसलिए सदा अच्छा सोचें और खुश रहिये
         हँसते मुस्कुराते रहिये।। “


” पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है “
         ” जिसको समस्या नहीं हो “
                     ” और
    ” पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है ”
       ” जिसका कोई समाधान न हो…..
” समस्या ” के बारे में सोचने से, बहाने मिलते हैं
” समाधान ” के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते हैं
              जिंदगी को ” आसान ” नहीं,
    बस खुद को ” मजबूत ” बनाना पड़ता है
         उत्तम समय कभी नहीं आता
       समय को उत्तम बनाना पड़ता है

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *