प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मोदी सरकारकी एक महत्त्वाकांक्षी योजना है,जिसके तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा देने की बीमा योजना है।इस योजना से भारत के 50 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
इस योजना की शुरुआत बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र द्वारा किया गया था।दूसरा भाग दीं दयाल उपाध्याय की जयंती के दो दिन पूर्व स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई थी।इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदीजी ने कैंसर एवं हृदय रोग के साथ – साथ 1300 अन्य बीमारियों को भी सम्मिलित किये जायेंगे,जिसमें सरकारी अस्पतालों के साथ – साथ निजी अस्पताल भी योजना में शामिल होंगे।इस योजना में 5 लाख की राशि में सभी तरह की जाँच,दवा,अस्पताल में भर्ती के खर्च की राशि भी शामिल होंगी।इस योजना में उन राज्यों को भी शामिल किया जायेगा,जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े हुए हैं।इस योजना में लगभग 13000 से अधिक अस्पतालों को शामिल किया गया है।
इस योजना में शामिल होने के लिए या पंजीकरण के लिए प्रत्येक लाभार्थी को एक कार्ड दिए जायेंगे,जिसमें क्यूआर कोड हैं।इस योजना को भलीभांति सफल बनाने के लिए नेशनल हेल्थ एजेंसी ने 14000 आरोग्य मित्रों को अस्पताल में तैनात 250 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर से सुनियोजित व्यवस्था की गई है।आशा कर्मियों के पास भी इसकी सूची उपलब्ध रहेगी और पंचायत एवं जिला मुख्यालय में भी योजना में शामिल लाभार्थियों की सूची की व्यवस्था होगी।
बेवसाइट पर विजिट http:/mera।pmjay।gov।in करें
और साथ ही इस योजना के बारे में जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क करें ।