प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना भारत सरकार द्वारा गरीब लोगों को बिजली की सुविधा उपलब्ध करने की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है,जिसकी शुरुआत 25 सितम्बर 2017 को की गई थी।इस योजना के तहत प्रत्येक घर में बिजली उपलब्ध कराना भारत सरकार की जिम्मेदारी है,जिसे हर घर तक 31 मार्च 2019 तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।
इस तोजना के तहत जिनका नाम 2011 की सामाजिक – आर्थिक जनगणना में है,उन्हें बिजली कनेक्शन मुफ्त में दिया जायेगा और जो सामाजिक – आर्थिक जनगणना में नहीं उन्हें सिर्फ 500 रुपये की राशि के शुल्क पर कनेक्शन मिलेगा,साथ ही इस राशि को 10 आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा भी मिलेगी। जिन इलाके में बिजली की सुविधा नहीं है,वहां इस योजना के तहत हर घर को एक सोलर पैक मिलेगी,जिसमें पांच एलईडी बल्ब एवं एक पंखा भी होगा।
सौभाग्य योजना के क्षेत्र :- इस योजना के लिए भारत सरकार ने 16 हजार 320 करोड़ का बजट रखा है, जिसके तहत भारत के हर घर में बिजली पहुँचाना है।इस योजना में 12300 करोड़ की सहायता का भी प्रावधान है।ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 14025 करोड़ एवं शहरी क्षेत्रों के लिए 50 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है।अभी तक इस योजना के तहत 5982386 घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है और 32045929 घरों को कनेक्शन देने की प्रक्रिया में है। इस योजना के क्षेत्र हैं – बिहार,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,उड़ीसा,झारखण्ड,जम्मू कश्मीर,राजस्थान,पूर्वोत्तर के राज्य आदि।
उद्देश्य :- महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाना।
शैक्षिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना।
जनता की सुरक्षा।
संचार के साधनों को बेहतर बनाना।
रोजगार के अवसर बढ़ाना।
आवेदन:- http://saubhagya.gov.in