एक बार दादी पोते में आपस में बातचीत हो रही थी…….!
पोता :- दादीजी आपने कौन-कौन से देश घूमे हैं ??????
दादी :- पूरा हिंदुस्तान,पाकिस्तान,अफगानिस्तान,उज्बेकिस्तान——–!
पोता :-अब कौन -घूमने की इच्छा है————————!
पीछे से छोटा पोता बोला ——-कब्रिस्तान————।
एक छोटी लड़की ने अपनी दादी से पूछा,
दादी माँ,रोज रात को हमारे घर एक
आदमी और एक औरत आते हैं और
सुबह गायब हो जाते हैं।वे दोनों कौन हैं?
दादी माँ :- हे भगवान,तो तूने उन्हें देख लिया।
बेटी,वे दोनों तेरे मम्मी-पापा हैं,जो कई साल
से नोएडा में हमारे साथ रहते हैं और गुड़गांव
में जॉब करते हैं।