पति -पत्नी के जोक्स

पत्नी पति पर हमेशा संदेह करती थी ,विश्वास नहीं था..!

!पत्नी :- टेलीफोन करती है और पति से पूछती है कहाँ हो?

पति :- ऑफिस में हूँ ।क्यों क्या हुआ ? क्यों परेशान हो ?

पत्नी :- कुछ नहीं,वो सामने वाली पड़ोसन भाग गई है …. इसलिए पूछा..!!


बारिश का  अत्यंत सुहावना मौसम था –!

पति :- आज रिमझिम -रिमझिम बारिश हो रही है,

ठंडी -ठंडी हवा चल रही है,मौसम अत्यन्त सुहाना है—– !!

 कोई ऐसी बात करो कि मेरे पैर जमीन पर न रहे—!!

पत्नी : – फाँसी लगा लो……..!!!

———————————————————————————————

पत्नी पति वादा करवाती है कि वो कभी भी गलत काम नहीं करेगा –
पत्नी :- वादा करो कि कभी शराब ,सिगरेट नहीं पियोगे !
पति :- नहीं पिएंगे !
पत्नी :- कभी दूसरे की बीबी या किसी औरतों की और नहीं देखेंगे !!
पति :- नहीं देखेंगे !!
पत्नी :- शराबियों से दोस्ती नहीं करेंगे !!
पति :- नहीं करेंगे !!
पत्नी :- पत्नी के लिए जान दे देंगे !!
पति :- दे देंगे !आखिर ऐसी जिंदगी जी कर करेंगे भी क्या —???


मोबाईल पर पति बहुत व्यस्त रहता था —–!
पति :- कितनी बार कहा है कि —–

खाना बनाते समय मोबाईल मत चलाया कर ——-!!
अब देखो ! सब्जी का स्वाद एकदम पानी जैसा लग रहा है ——-!!
पत्नी :- ज्यादा रायता मत फैलाओ ,

दिमाग का दही ना करो जी !!
आपसे कितनी बार कहा है —

खाना खाते समय मोबाईल मत चलाया करो —!!
सब्जी कि जगह पानी में रोटी डुबो – डुबोकर खा रहे हो —!!

 


रात के समय पत्नी रोमांटिक अंदाज में —
पत्नी :- आजकल रात के समय तो

आप मेरे साथ कुछ भी करते नहीं हो !
पति :- अभी कर भी नहीं सकता ,

क्योंकि तुम्हारी बहन की शादी होने वाली है —!
इन दिनों मैं उसे प्रैक्टिस करवा रहा हूँ ——!!

————————————————————————————————

बीबी की अति सुन्दर सहेली के घर आने पर —!
पति बड़ी गौर से वहीँ बैठा उसे देखता रहा !
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज जाने के बाद –!
पति ने पत्नी से कहा —किचन में देखो –दाल जल जाएगी !!
बीबी ने कहा “जल जाने दो :पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी !!


संगीत प्रेमी पति रेडियो पर व्यस्त था !
पत्नी :- क्या सुन रहे हो ?
पति :- पी.एम् .मोदी जी के मन की बात !
पत्नी :- मेरी तो कभी नहीं सुनते ???
पति :- अरे भाग्यवान ! तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं कहते !
मन की भड़ांस कहते है !!
(पति तीन दिनों से रेहड़ी पर छोले -कुलचे खा रहा है )

———————————————————————————

पति और पत्नी के मध्य झगड़ा चल रहा था और

दोनों एक दूसरे को डरपोक बता रहा था
पति :- मैं तुमसे नहीं डरता हूँ —!!
पत्नी :- तुम डरते हो –! पहली बार जब तुम मुझे देखने आये थे –!!

चार -पांच लोगों के साथ आये थे —-!!
जब शादी में मुझे ले जाने आये ,

तब दो सौ लोगों के साथ आये —-!!

तुम्हीं बताओ —डरपोक कौन ??
मुझे देखो —-!! मैं अकेले चली आई —-!!

—————————————————————————————-

पति ( पत्नी से ):- आज सुबह न जाने किसका मुँह
देखकर उठा था कि दिन का खाना भी नसीब न हुआ।
पत्नी (पति से ):- मेरी मानो तो बेडरूम में लगे आईने को
हटा दो वर्ना रोज यही शिकायत रहेगी ।
तब से पति सावन के व्रत कर रहा है भूखे। 


पत्नी (पति से) :- आपने मुझमें क्या
देखकर शादी की !
पति (पत्नी से) :- कुछ नहीं, बस बचपन
से शौक था बड़े पंगे लेने का –!!


पत्नी :- बाजार से,दूध का 1 पैकेट ले आओ।
हाँ अगर बाजार में नीम्बू दिखे, तो 6 ले आना –!
पति,6 पैकेट दूध ले आया –!
पत्नी :- 6 पैकेट दूध –?

पति :- हाँ 6 पैकेट लाया हूँ,क्योंकि बाजार में
नीम्बू दिख गए थे —!
अब आप ही बताओ पति कहाँ गलत है?


मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली :
” मैं जा रही हूँ।”
अब हम स्वर्ग में मिलेंगे।”
उसी दिन से पति, दारू पीने लगा,
जुआ खेलने लगा —-
कुल मिलकर दुनियाँ के सरे बुरे काम
करने लगा—
उसने ठान लिया कि,कुछ भी हो जाये,
स्वर्ग नहीं जाना—मतलब नहीं जाना !


एक बार पति बीमार पत्नी को डॉक्टर के पास लेकर गया।
डॉक्टर ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख
कर कुछ देर मुँह बंद रखने को कहा।

पत्नी को काफी देर तक

खामोश बैठा देखकर
ग्रामीण पति ने भावुक होकर पूछा –
डॉक्टर साहेब ये डंडी कितने की आती है –?


पत्नी ने पति को मैसेज किया :- ऑफिस से लौटते समय
सब्जी लेते आना।और हाँ,पड़ोसन ने तुम्हारे
लिए hello कहा है।
पति :- कौन सी पड़ोसन ?
पत्नी :- कोई नहीं । मैंने केवल इसलिए मैसेज के
अंत में पड़ोसन का नाम लिखा ताकि मैं sure हो
सकूँ कि तुमने मेरा पूरा मैसेज पढ़ा !
अब कहानी में मोड़ है —–!
!
!
!
पति :- लेकिन मैं तो पड़ोसन के साथ ही हूँ।
तुम किस पड़ोसन के बारे में बता रही थीं ?
पत्नी :- कहाँ हो तुम —?
पति :- सब्जी बाजार के पास !
पत्नी :- वहीँ रुको । मैं अभी आती हूँ। —-
10 मिनट में सब्जी बाजार पहुँच कर पत्नी ने
पति को मैसेज किया ” कहाँ हो तुम “?
पति :- ” मैं ऑफिस में हूँ ।अब तुम्हें जो
सब्जी खरीदनी है,खरीद लो ——–!
कहानी में एक मोड़ और आता है —
!
!
!
पत्नी :- पर मैं तो गुस्से में टेम्पू पकड़कर आ गई
और मेरा पर्स भी घर रह गया है।सब्जी तो दूर टेम्पू
वाले का किराया भी कहाँ से चुकाऊं ।
प्लीज जल्दी आओ ।
पति :- बेवकूफ पर्स तो लेकर आना चाहिए था ना।
ठीक है मैं आ रहा हूँ ।
( सब्जी मंडी पहुँचकर ) कहाँ हो ?
पत्नी :- घर पर ही हूँ,मेरे पसंद की लेकर सीधे घर आ जाओ।
moral : नारी से भगवान भी नहीं जीत पाए तो ये इंसान क्या बला है।
* सत्य घटना पर आधारित *


एक दिन पत्नी चिल्ला कर बोली आज शाम को जल्दी घर आ जाना !
पति :- क्यों कुछ खास है क्या ?
पत्नी :- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं।
पति :- मेरा दिमाग ख़राब मत खाओ,मई आज शाम में बहुत बिजी हूँ ।
वैसे —कौन -कौन आ रहे हैं ?
पत्नी :- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं ।
पति :- ( खुश होकर ) अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार !
पक्का टाइम से आ जाऊंगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *