संता और बंता एक बार अंग्रेजी में कोई फॉर्म भर रहे थे ,
उसमें एक प्रश्न था, ” जोडिएक साइन “!
बंता को इसका मतलब नहीं पता था तो
उसने संता के फॉर्म में देखा संता ने लिखा था –कैंसर !
अब बंता क्या करता ! उसने भी लिख दिया —-लूज़ मोशन !!
——————————————————————————————–
संता (बंता से ) :- मैंने मोबाइल मैरिज ब्यूरो शुरू किया है !
बंता :- मोबाईल कैसे काम करता है –??
संता :- रिश्ते के लिए 1 दबाएं , मांगनी के लिए 2 दबायें ,
और शादी के लिए ३ दबाएं!!
बंता ( संता से ) :- और दूसरी शादी के लिए क्या दबायें ??
संता :- दूसरी शादी के लिए पहली वाली का गला दबायें !!
——————————————————————————————–
संता की बीबी को तीन महीने में ही बच्चा हो गया –!
लोग -बाग़ आपस में इस बात की चर्चा करने लगे तो
बात संता के कानों में भी आयी तो परेशान होकर–
संता :- जानू ,डार्लिंग –!! लोग – बाग़ अपने बच्चे के
बारे में कह रहे हैं कि तीन महीने में ——-कैसे ??
संता की बीबी :- जानू ! अब तुम्हीं बताओ कि —
अपनी सगाई के कितने महीने हुए –?
संता :- तीन महीने !!
संता की बीबी :- अपनी शादी के कितने महीने हुए ?
संता :- तीन महीने !!
संता की बीबी :- पुत्तर कितने महीने का है ?
संता :- तीन महीने का !!
संता की बीबी :- पुत्तर कितने महीने का हुआ ?
संता :- नौ महीने का–!! तुम ठीक कहती हो ,
ही पागल हैं ससुरे !!
——————————————————————————————–
संता एक लड़की के साथ पार्टी में जाता है –!
लड़की को देखकर बंता पूछता है –!
बंता :- ये लड़की कौन है ?
संता :- ये मेरी कजिन है !
बंता :- ओके -ओके पिछले साल ये
मेरी कजिन थी –!!
——————————————————————————————–
संता ने अपनी बीबी को अपने एक दोस्त
के साथ सोते देख लिया -!!
उसने आव न देखा ताव बंदूक उठाई और
दोस्त को गोली मार दी !!
बीबी ने ये देखा और गुस्से में आकर बोली !
बीबी :- तुम अपने गुस्से पे काबू रखो ,वरना
एक दिन अपने सारे दोस्तों से हाथ धो बैठोगे !!
——————————————————-
एक सुबह बॉस संता अपने नियत समय से
पहले ही ऑफिस पहुँच गए तो पाया क़ि
मैनेजर उनकी सेक्रेटरी का चुम्बन ले रहा है -!!
संता ने उसे डांटते हुए कहा :- क्या मैं तुम्हें
यह सब करने की तनख्वाह देता हूँ ?
मैनेजर ने जवाब दिया नहीं सर,यह सब तो
मैं फ्री ऑफ़ चार्ज करता हूँ –!! यदि इसके
भी कुछ मिल जाये तो बड़ी मेहरवानी होगी—-!!
–—————————————————————-
एक बार प्लेन तूफ़ान में फंस गया –!!
पायलट ने कहा :- किसी को बचने की
दुआ आती है क्या??
संता बहुत खुश होकर बोला :- हाँ मुझे आती है !!
पायलट :- ठीक है, आप दुआ करो,एक पैराशूट कम है!!
——————————————————————————————–
एक बार संता ने बंता से पूछा –
संता :- जूनियर क्या होता है ?
बंता :- Zoo के Near रहने वाला –!
संता :- और सीनियर ?
बंता :- Sea के Near रहने वाला –!
एक बार फिर संता बोर्ड की परीक्षा में
टॉप होते होते बचा –!!
प्रश्न :- नाइन ( nine )किसे कहते हैं ?
संता :- ” नाई ” की लुगाई को नाइन कहते हैं।
” Nine “is the wife of नाइ,
she goes door to door देवे बुलावा।।
—————————————————————————————-
संता बहुत लम्बी यात्रा करके आया-
बंता :- सफर कैसा रहा ?
संता :- थकान बहुत है,रात भर मैं सो नहीं पाया,
ऊपर की बर्थ मिली थी हवा बिल्कुल आ ही नहीं रही थी।
बंता :- तो बर्थ किसी से बदल लेते।
संता :- तू अब मुझे मत समझा। जब नीचे की
दोनों बर्थ पर कोई आया ही नहीं, तो किससे
बदल लेते ??
बेज्जती की चरम सीमा
संता एकबार बस में बराबर की सीट पर बैठी
खूबसूरत खातून से पूछा,क्या मैं इस परफ्यूम
का नाम जान सकता हूँ,जो आपने लगयी हुई
है।मैं अपनी बीबी को तोहफे में देना चाहता हूँ।
खातून ने जवाबन कहा :- ये आप अपनी बीबी को
मत दीजियेगा वरना किसी भी जालिम आदमी को
उनसे बात करने का बहाना मिल जायेगा।
———————————————————————————–
कल रात संता देर रात तक दोस्तों के साथ
पार्टी कर के खूब इलायची वगैरह चबाकर
बड़ी देर से घर पहुंचा !
पलंग पर पीठ टिकाई,उसे बाँहों में समेटा
वो मुस्कुरा कर बोली – शराब पीकर आये हो ना ?
संता बोला :- हाँ सच है।
पर तुमने कैसे पहचाना ?
वो बोली :- आपका फ्लैट ऊपरवाला है ।
–————————————————————————————-
पंजाब नेशनल बैंक से 5000 निकाल कर
संता और बंता सब्जी वाले के पास गए ।
संता :- भाई 2 लीटर टमाटर देना ।
सब्जीवाला और बंता हँसने लगे ।
सब्जी वाला हँसते -हँसते बोला
बंता भाई आप क्यों हँसे ?
बंता ( हँसते हुए ):- यह बेवकूफ ।
बॉटल तो लाया ही नहीं –।
सब्जी वाला कोमा में है ।
—————————————————————————————-
संता :- डॉक्टर साहब,मेरे ऊपर
वाले दाँत में कीड़ा लगा था,
लेकिन आपने तो मेरा नीचे वाला
दाँत निकाल दिया ।
डॉक्टर :- अबे वो कीड़ा नीचे वाले
दाँत पर खड़ा होकर ऊपर वाले
दाँत को काटता था ,अब कहाँ खड़ा होगा –?
मुसाफिर :- बेटा जरा थोड़ा पानी पिला दो —
संता :- अगर लस्सी हो जाये तो ?
मुसाफिर :- तब तो बहुत ही अच्छा होगा ।
बच्चा लस्सी ले आया,
5 लोटे लस्सी पिने के बाद —
मुसाफिर :- बेटा तुम्हारे घर में कोई लस्सी
नहीं पीता क्या ?
बच्चा :- पीते तो सब हैं मगर आज इसमें एक
एक चूहा गिर गया था और इसी में मर गया —
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा जमीन पर फेंक कर मारा —
बच्चा (रोते हुए ):- मम्मी,इन्होने लोटा तोड़ दिया,
अब टॉयलेट में क्या लेकर जाऊंगा ?
मुसाफिर दे उलटी पे दे उलटी,बेहोश पड़ा है ।
———————————————————–
संता की बीबी ने एक तोता 2000 / रूपये में खरीदी।
दुकानदार ने बताया कि यह तोता पहले एक ऐसी
औरत के पास था जो रेड लाइट इलाके में रहती थी।
यह मत खरीदो बहनजी ।लेकिन वह नहीं मानी,क्योंकि
उसे वही खूबसूरत तोता पसंद था ।वह उस तोते को
लेकर घर आ गई ।
तोता :- वाह वाह नया घर ।
संता कि बीबी को अच्छा लगा लेकिन जब उसकी 2 बेटियाँ
स्कूल से घर आई तब,
तोता :- वाह वाह नई नई लड़कियाँ ।
अब संता कि बीबी को थोड़ी टेंशन हुई ।
मगर जब शाम को उसका पति संता घर आया तब,
तोता :- क्या रे तू इधर भी ?
—————————————————————–
संता का बेटा अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ घूमने गया ।
लौटकर आने पर संता ने पूछा –
” कितने रूपये उड़ा आये ?”
बेटा :- ” ढाई सौ “
यह सुनकर संता नाराज होकर
गलियां देने लगा ।
बेटा :- और क्या करता बापू
उसके पास इतने ही थे —!!
संता :- अरे,ये तेरे हाथ -पैरकैसे टूट गए ?
बंता :- कुछ नहीं यार, वह पड़ोस में जो
चायनीज रहता है उसकी बीबी मर गयी।
पिछले साल ही शादी हुई थी ।
संता :- तो ?
बंता :- तो क्या,वह रो रहा था तो मैंने कहा –
भाई दुःखी मत हो ।बीबी एक साल तो रही,
वरना चाइना का माल इतना कहाँ चलती है ?
————————————————————-
संता और बंता ऑफिस में काम कर रहे थे।
संता :- यार तेरी सेक्रेटरी तो बहुत मस्त है ।
बंता :- नहीं भाई वो रोबोट है ।
चिंकी नाम है उसका ।
जब उसके बाएं गाल पर किस करो
तो वह कम्प्यूटर चालू कर देती है,
और दाएं गाल पर किस करो तो
वह टाइपिंग करने लगती है।
अगले दिन संता के होंठो पर पट्टी बंधी थी–
बंता :- क्या हुआ भाई होंठ पर पट्टी क्यों ?
संता :- साले पहले क्यों नहीं बताया कि
उसके होंठो में पंचमशीन लगी है।
संता की पत्नी प्रीतो (गुस्से में) :- पूरे दिन मोबाइल में चिपके रहते हो
कम से कम छुट्टी के दिन तो कुछ वक्त
मेरे लिए भी निकल लिया करो।
संता ने मोबाइल,चार्जिंग में लगाया और बोला :
ठीक है बेगम साहिबा आज का पूरा दिन तुम्हारे नाम
फिर संता ने घूम कर पूरे घर का जायजा लिया और पत्नी प्रीतो
से बोला :- आज खाने में बाई का नहीं बल्कि तुम्हारे हाथ का
खाने का मन है ?
थोड़ी देर बाद
देखो घर में हर तरफ जले लगे हैं इनको साफ़ कर दो
थोड़ी देर बाद
एक कप बढ़िया कॉफी पीने का मन है ज़रा बना दो
थोड़ी देर बाद
इस महीने तुमने कितने की शॉपिंग करी बताओ
थोड़ी देर बाद
किटी-पार्टी में कितना खर्चा किया
थोड़ी देर बाद
मेरी 2 -3 शर्ट के बटन टूट गए
उनको ठीक कर दो
प्रीतो ( परेशान होकर)
ये लो जी आपका मोबाईल फूल चार्ज हो गया
एक दिन संता जूस वाले की दुकान पर गया —!
संता :- ” जल्दी से जूस पिला दे —लड़ाई होने वाली है !”
एक गिलास पीने के बाद —-!
संता :- ” एक और पिला दे —लड़ाई होने वाली है !”
जूस वाले ने 5 – 6 गिलास जूस और दिया और पूछा –
” भाई,लड़ाई कब होने वाली है ?”
संता :- ” जब तू पैसे मांगेगा ।”
———————————————————————–
संता से एक अंग्रेज हलवाई के पास दही को देखकर पूछता है –
अंग्रेज :- What is this ?
संता :- This is दही
अंग्रेज :- What is Dahi ?
संता :- Milk sleep at night and morning become tight !
—————————————————————-
रात को संता के कमरे का ताला ख़राब हो गया था ।
संता की बीबी ने टॉर्च ली और संता को साथ लेकर
ताला ठीक करने लगी।
संता की बीबी ने टॉर्च संता को थमाई और खुद ताला
खोलने में लग गई ।
काफी समय गुजर गया लेकिन ताला खुलने का नाम
ही नहीं ले रहा था ।
संता की बीबी का पारा सातवें आसमान को छूने लगा ।
फिर उसने टॉर्च पकड़ ली और मुझे कहा कि तुम कोशिश करो ।
संता ने कोशिश की और ताला झट से खुल गया ।
संता की बीबी संता पर बरस पड़ी और कहने लगी
अब पता चला ?? टॉर्च कैसे पकड़ते हैं ?