एक आदमी बीमार था,डॉक्टर के पास गया –!
डॉक्टर :- कितने पैग पीते हो ?
मरीज :- “आठ “
डॉक्टर :- “ चार कर दो और एक हफ्ते बाद आना ”
एक हफ्ते बाद ——–
डॉक्टर :- ” कैसा लग रहा है ?”
मरीज :- ” बहुत अच्छा ”
डॉक्टर :- “अब दो पैग कर दो और एक हफ्ते बाद आना !”
एक हफ्ते बाद ——!!
डॉक्टर :- “अब कैसा लग रहा ?”
मरीज :- “बहुत अच्छा ”
डॉक्टर :- ” ठीक है,अब एक पैग कर दो ”
मरीज :- ” नहीं करूँगा —बिलकुल नहीं करूँगा —
मैं पहले पूरी बोतल के आठ पैग बनाता
थाऔर आपने आठ से चार करवा दिए,
चार से दो करवा दिए और अब दो से एक –!
कैसे करूँ ? बाजार में इतना बड़ा गिलास
नहीं मिलता है ,क़ि पूरी बोतल उस में आ जाये “
“ डॉक्टर बेहोश है ,अभी तक होश नहीं आया !!
पिछले दिन एक गेस्ट टीचर अपने हेल्थ के
बारे में अपने डॉक्टर से मिलने गया !
मेरी नौकरी,पगार,काम के प्रकार इत्यादि
को सुनकर,उसने मुझे सलाह दी :-
(1) ज्यादातर पैदल चला करो
(2) कोल्डड्रिंक्स कम कर दो
(3) शराब तो बिलकुल ही छोड़ दो
(4) बहुत ज्यादा पानी पीओ ।
(5) अगर आस-पास जाना हो तो रिक्शा
में मत जाओ,चल के जाओ ।
(6) बाहर का खाना पूरी तरह से बंद करो ।
(7) घर पर तेल,घी मत खाओ और मांस,
अंडे,मछली खाना बंद करो ।
मैंने ” हाँ ” तो बोल दिया —
फिर डरते-डरते सवाल पूछा :-
डॉक्टर साहब –एक्चुअली मुझे हुआ क्या है ??
तब डॉक्टर ने कहा :तुम्हे हुआ ” कुछ नहीं ” है —
तुम्हारी ” सैलरी ही ” कम है बे !!
बीमार हो गए तो इलाज झेल नहीं पाओगे ।
बेरोजगारी से परेशान एक इंजीनियर को जॉब नहीं मिली
तो उसने एक क्लिनिक खोला और बाहर लिखा —-
” तीन सौ रूपये में ईलाज करवाएं !!
ईलाज नहीं हुआ तो एक हजार रूपये वापिस —!!”
एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया और बोला–
” मुझे किसी भी चीज का स्वाद नहीं आता है !”
इंजीनियर :- नर्स से कहा बॉक्स नंबर 25 से दवा लेकर चार बूँद
पिलाओ –!! नर्स ने दवा पिला दी !!
मरीज :- ये तो पेट्रोल है !!
इंजीनियर :- मुबारक हो आपको स्वाद महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये –!!
डॉक्टर को गुस्सा बहुत आया किन्तु वह मजबूर था !!
कुछ दिन बाद वह फिर वापिस गया पुराने पैसे वसूलने !
मरीज :- डॉक्टर साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है !
इंजीनियर :- बॉक्स नंबर 25 से दवा निकालो और चार बूँद पिलाओ !
मरीज :- साहब वो दवा तो स्वाद ठीक करने के लिए है !!
इंजीनियर :- लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई –
” लाओ तीन सौ रुपये !!”
इस बार भी डॉक्टर गुस्से में गया —
कुछ दिन बाद फिर मरीज वापस आया और बोला —
मरीज :– मेरी नजर कम हो गई है !
इंजीनियर :- इसकी दवाई मेरे पास नहीं है !
लो एक हजार रूपये !!
मरीज (पैसे लेकर) :- यह तो पाँच सौ का नोट है !!
इंजीनियर :- आ गई नजर ! लाओ तीन सौ रूपये !”
मरीज :- उम्र लम्बी करने का कोई
तरीका बताइये।
डॉक्टर :- शादी कर लो।
मरीज :– इससे उम्र लम्बी हो जाएगी ?
डॉक्टर :- नहीं,पर दो फायदे जरूर
होंगे—लम्बी जिंदगी की चाहत ख़त्म
हो जाएगी—–!
बची जिंदगी लम्बी लगने लगेगी।
एक औरत पेट में दर्द की शिकायत
लेकर डॉक्टर के पास गयी।
डॉक्टर :- क्या खाया था–??
औरत :- I ate hamburger,
french fries,coke and a
corn pizza–!!
डॉक्टर :- जरा इतराओ
काम —ये हॉस्पिटल
है,Facebook या Whatsapp
नहीं—जाँच में सब सामने आ
जायेगा,अब सही बताओ—!
औरत :- चाय के साथ बासी
रोटी तेल चुपड़ के !!
——————————————————————————————————————————————————————
पति डॉक्टर से जाँच कराने गया
डॉक्टर ने जाँच करने के बाद कहा
कोई पुरानी बीमारी है जो आपके
शरीर को धीरे-धीरे खा रही है !
मरीज :- डॉक्टर धीरे बोलिये बाहर
ही बैठी है !!
एक डॉक्टर के पास एक परेशान मरीज आया।
मरीज :- डॉ। साहब पेट में बहुत दर्द हो रहा है।
डॉक्टर :- पेट में कब्ज है,और पूछा, ” घर कितना दूर है ?
मरीज :- एक किलोमीटर ।
डॉक्टर ने कैलक्युलेटर पर हिसाब लगाया और फिर एक
बोतल से पाँच चम्मच दवाई एक कटोरी में डाली।
डॉक्टर (मरीज से ) :- गाड़ी से आये हो या पैदल चल कर –?
मरीज :- पैदल चल कर ।
डॉक्टर :- घर जाते वक्त तेजी से जाना।
डॉक्टर के फिर से कैलकुलेटर पर हिसाब लगाया और थोड़ी दवाई
कटोरी से बाहर निकल ली।
डॉक्टर :- घर कौन सी मंजिल पर है ?
मरीज :- चौथी मंजिल पर ।
डॉक्टर ने फिर से कैलकुलेटर पर हिसाब लगाया और
फिर से थोड़ी सी दवाई बाहर निकल ली ।
डॉक्टर :- लिफ्ट है या सीढ़ियाँ चढ़ कर जाओगे –?
मरीज :- सीढ़ियाँ चढ़ कर ।
डॉक्टर ने फिर से कैलकुलेटर पर हिसाब लगाया और
फिर से थोड़ी दवाई बाहर निकाल कर रख ली ।
डॉक्टर :- अब आखिरी सवाल का जवाब दो।
घर मेन द्वार से टॉयलेट कितना दूर है –?
मरीज :- लगभग ३० मीटर ।
डॉक्टर ने फिर से कैलकुलेटर पर हिसाब लगाया और
फिर थोड़ी सी दवाई बाहर निकाल कर रख ली ।
डॉक्टर :- अब मेरी फीस दे दो मुझे –।फिर ये दवाई पियो
और तुरंत घर चले जाओ,कहीं रास्ते मेन रुकना नहीं और
फिर मुझे फोन करना ।
मरीज ने वैसा ही किया ।
आधे घंटे के बाद मरीज का फोन आया और एकदम ढीली
आवाज मेन धीरे सी बोला,
डॉक्टर साहब,दवाई तो बहुत अच्छी थी आपकी
पर आप अपना कैलकुलेटर ठीक करवा लेना ।
हम 10 फुट से हार गए ।