दिल्ली स्पेशल धांसू जोक्स

संता :- जल्दी से यहाँ एक एम्बुलेंस भेज दीजिये,
मेरे दोस्त बंता को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी है।
उसके नाक और कान से खून बाह रहा है।लगता है
शायदउसकी टांग भी टूट गई है ।
ऑपरेटर :- आप किस जगह पर हैं
कृपया वो बता दीजिये।
संता :- Indraprastha पर।
ऑपरेटर :- आप मुझे Indraprastha की स्पेलिंग
बता दीजिये ?
(आगे से कोई आवाज नहीं आयी।)
ऑपरेट :- सर क्या आप को मेरी आवाज आ रही है ?

(दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज नहीं आई।)
ऑपरेटर: – सर प्लीज,जवाब दीजिये,क्या आप मुझे सुन रहे हैं ?

संता :- हाँ -हाँ मैं उसे घसीट कर ITO चौराहे पर ले आया हूँ।
आप ITO की स्पेलिंग लिखो। ITO


मैडम class का group photo छात्रों को
दिखाकर बोली -जब तुम बड़े हो जाओगे
तो इस photo को देखकर कहोगे,
ये रहा सोनू जो अमेरिका चला गया ,
ये रहा गौतम जो लंदन चला गया,
और ये रहा सुनील जो यहीं का यहीं
रह गया —-!
ये बात सुनकर सुनील बोला – और ये रही
हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया—
दे चप्पल पे चप्पल से स्वागत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *