एक बार एक पति और पत्नी बगीचे में
हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे…।
उसी समय एक बड़ा ही शरारती
एवं नटखट बालक उधर से गुजर रहा था…।
उसने दोनों को देखकर पति से बोला अंकल
कल वाली ज्यादा मस्त एवं नमकीन थी!!!
पति:- चार दिन से उस लड़के को ढूंढ़ रहा है
और ढेले पर छोले -कुलचे खा रहा है???☺☺
पति और पत्नी एक शादी की पार्टी में गए थे।
पार्टी में पति एक सुन्दर लड़की से हंस- हंसकर बात कर रहे थे..
यह देखकर पत्नी पति के पास आई और बोली … ।
पत्नी:-घर चलिये आपको चोट पर आयोडेक्स लगा दूंगी।
पति:- पर मुझे चोट कहाँ लगी है?
पत्नी :- अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं??