हर साल की तरह स्कूल में फोटो खींचना था
प्रिंसिपल (फोटो ग्राफर से) :- 20 रूपये बहुत होते हैं।
स्कूल में 2200 बच्चे हैं 10 -10 रूपये में फोटो निकालो।
प्रिंसिपल (टीचर से ) :- फोटो के लिए सभी बच्चों से
30-30 रूपये मंगाना है,लेकर आने बोल दीजिये ।
टीचर (कक्षा में ) :- सुनो बच्चो कल तुम सबका फोटो
शूट होगा ।सब लोग अपने मम्मी पापा से 50-50 रूपये ले आना ।
शरारती बच्चा (घर पर) :- ” मम्मी कल स्कूल में फोटो शूट होना
है टीचर ने 100-100 रूपये मंगाए हैं —
माँ :- 100 रूपये !! खुली लूट मचा रखी है इन लोगों ने —फिर
हमारे रुपयों से ये सब मौज करेंगे;रुक बेटा मैं तेरे पापा से
लेकर देती हूँ–
मम्मी (पापा से ) :- अजी सुनते हो ! बच्चे के स्कूल में
फोटो के लिए 200-200 रूपये मांगे हैं !!
बताओ कैसे समाप्त होगा भ्रष्टाचार —-?
Sccd