बीबी से परेशान पति के जोक्स

” एक यात्री होटल में चेक इन करता है
और बोलता है
एक डबल रूम चाहिए–
होटल का मैनेजर:- लेकिन सर आप तो 

अकेले हैं—–
यात्री :- हाँ, लेकिन मैं शादीशुदा
इंसान हूँ
तो मेरी इच्छा है कि बेड की दूसरी
साइड ख़ामोशी को एन्जॉय करूँ—-!!”


दस साधु दस चटाई पर बैठे हुए थे —
आश्रम में —
एक परेशान सा आदमी आया और सबसे बड़े
साधु से पूछा :
बाबा,बीबी कंट्रोल नहीं होती क्या
करूँ ?
साधु ( छोटे साधु से ) :
” एक चटाई और लगा भाई के लिए –“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *