विषयवस्तु एवं उद्देश्य:- जोक स्वामी का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन करना और पाठक समुदाय को तनावों से मुक्त रखना है। जोक,लतीफे या चुटकुला मनोरंजन का एक सरल साधन है।जब हम किसी घटना की हास्यास्पद प्रस्तुति करते हैं और उसके माध्यम से उनका स्वभाव कुछ समय के लिए बदल जाता है और अपने ग़मों,तनावों,दुखों को भूल जाता है।यही जोक,चुटकुला,लतीफे का मुख्य उद्देश्य होता है।
इसके अतिरिक्त ज्ञानवर्धक,शिक्षाप्रद,सुन्दर उक्तियों,कथनों का समावेश भी किया गया है जिसके द्वारा लोगों का मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन एवं ज्ञानार्जन कराना भी जोक स्वामी का अतिरिक्त विशिष्ट उद्देश्य है।
जोक की परिभाषा एवं विश्लेषण :- किसी घटना की हास्यास्पद प्रस्तुति ही जोक,परिहास,लतीफा,चुटकुला है,जो एक छोटी सी कहानी या एक लघु वाक्यांश या वाक्य हो सकता है,जिससे मित्रों,पाठकों का मनोरंजन हो।मजाक रुचिकर हो;किन्तु किसी व्यक्ति,समुदाय,जाति आदि के सन्दर्भ में ऐसी टिप्पणी न हो,जिससे वह अपमानित महसूस करे।यही परिहास की परिपक्व स्थिति होती है।मनोवैज्ञानिकों एवं साहित्य पर अनुसन्धान कर्त्ताओं ने जोक,चुटकुला,लतीफे को मानव जीवन को तनाव मुक्त रखने का एक अत्युत्तम,सरल एवं सुगम साधन माना हैं।