प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015 में शुरु की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना मुद्रा बैंक के तहत एक महत्त्वाकांक्षी योजना है,तीन श्रेणियों में विभक्त है – शिशु , किशोर एवं तरुण। इस योजना के तहत सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के द्वारा युवा,शिक्षित एवं प्रशिक्षित उद्यमियों की मदद करके मुख्यधारा में लाना है। इसकी शुरुआत सिडबी ( SIDBI ) के अंतर्गत छोटे उद्यमियों को अल्प ब्याज दर पर 10 लाख से 50 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।इस योजना में केंद्र सरकार 20 हजार करोड़ रूपये की उधर गारंटी दी जाएगी। साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उद्यमियों को प्राथमिकता मिलेगी। वितरित पूंजी की निगरानी,कर्ज – लेने देने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए उचित तकनीक की व्यवस्था की जाएगी।
उद्देश्य :- (1) सूक्ष्म वित्त के कर्जदाता और कर्ज गृहिता के नियम एवं वित्त प्रणाली के नियम में स्थायित्व प्रदान करना।
(2) सूक्ष्म वित्त के कर्जदाता और ऋण गृहिता के बीच सहयोग प्रदान करना।
(3) कर्ज गृहिता को एक व्यवस्थित दिशा निर्देश ,जिससे नाकामी से बचा जा सके एवं उचित कदम उठाया जा सके।
(4) डिफाल्ट केस में पैसे की वसूली के लिए स्वीकार्य आसान प्रक्रिया का पालन करना।
(5) वितरित की गई पूंजी की निगरानी,कर्ज लेने -देने में तकनीक उपलब्ध कराना ताकि मदद मिल सके।