पन्ना धाय जीवन अमृत योजना या जन श्री बीमा योजना :- पन्ना धाय अमृत योजना भारत के राजस्थान राज्य की योजना है।इस योजना की शुरुआत 14 अगस्त 2006 में जीवन बीमा निगम के द्वारा किया गया था।इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार के मुखिया या घर के कमाने वाले सदस्य को निःशुल्क जीवन बीमा की सुविधा दी जाती है।
इस योजना के द्वारा बीमित परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर 30 हजार रूपये तथा दुर्घटना की स्थिति में 25 हजार देने की व्यवस्था की गई है।शारीरिक अपंगता की स्थिति में भी सहायता राशि देने की योजना है।वास्तव में यह योजना राज्य सरकार द्वारा निर्धनतम परिवार को आर्थिक सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से निःशुल्क संचालित की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत बीमित सदस्य के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के दो बच्चों को 100 रूपये प्रतिमाह की दर से प्रतिवर्ष तिमाही आधार पर छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था है।
इस योजनान्तर्गत बीमित राशि 100 रूपये प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम को भुगतान किया जाता है।
लाभ :- (1 ) सामान्य मृत्यु होने पर 30 हजार रूपये ।
(2 ) दुर्घटना होने की स्थिति में मृत्यु पर 75 हजार रूपये।
(3 ) स्थायी पूर्ण शारीरिक अपंगता होने पर 75 हजार ।
(4 ) आँख या दो हाथ /पैर या एक आँख व एक हाथ/पैर की क्षति होने पर 75 हजार ।
(5 ) एक आँख या एक हाथ।पैर की क्षति होने पर 37 हजार 500 रूपये ।
इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2010 -11 में 1932 लाख जीवन बीमा निगम को राशि उपलब्ध कराई गई ।