मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना :- दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा विभिन्न कॉलोनियों के ढ़ाई लाख परिवारों को फायदा पहुँचाने हेतु निःशुल्क सीवर कनेक्शन देने की घोषणा की।इसके तहत श्री अरविन्द केजरीवाल ने 18 नवम्बर 2019 को दिल्ली कैबिनेट की सभा में मंजूरी दी।इसके लिए कनेक्शन लेने वालों को 31 मार्च 2020 तक आवेदन करना होगा।आवेदन करने वालों को डिवेलपमेंट, कनेक्शन और रोड कटिंग चार्ज नहीं देना होगा।
श्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि इस योजना से लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा और यमुना को साफ करने में भी मदद मिलेगी,क्योंकि अभी कॉलोनियों से निकलने वाला सीवरेज का पानी नालों और अन्य माध्यम से यमुना में जाता है। इससे ग्राउंड वाटर प्रदूषित होता है। साथ ही यमुना भी प्रदूषित होती है और आसपास गन्दा पानी जमा होने से मच्छर पनपता है। परिणामस्वरूप खतरनाक एवं जानलेवा बीमारी का खतरा बहुत बढ़ जाता है।
इस योजना से कच्ची कॉलोनियों के लोगों को आर्थिक मदद भी मिलेगी और हजारों रूपये के बोझ से मुक्ति मिलेगी।
इस योजना से कितनी बचत होगी सारणी निम्नवत है-
25 वर्ग मीटर के मकान पर –19350 रूपये।
50 वर्ग मीटर के मकान पर –21850 रूपये ।
75 वर्ग मीटर के मकान पर –24350 रूपये ।
100 वर्ग मीटर के मकान पर –26850 रूपये।
इसके अतिरिक्त 5 साल में 787 कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाई गई है अब उन्हें मुफ्त कनेक्शन का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके पहले दिल्ली में सीवर कनेक्शन लेने पर 494 रूपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से डिवेलपमेंट शुल्क का चार्ज लगता था।केजरीवाल की सरकार बनने के उपरांत यह शुल्क 100 रूपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। अब इस योजना से अधिक तर लोग लाभान्वित होंगे ।