प्रधानमंत्री उदय योजना :- प्रधानमंत्री उदय योजना एक चिर प्रतीक्षित समस्याओं को हल करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण योजना के रूप में सिद्ध होगी। इस योजना के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज 20 नवंबर 2019 को 1797 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लगभग 40 लाख लोगों को मालिकाना हक़ देने सम्बन्धी बिल को मंजूरी दे दी। अब बहुत जल्द मामूली शुल्क लेकर रजिस्ट्री के कागज लोगों को सौंप दिए जायेंगे और लोग अपने मकानों एवं फ्लैटों पर ऋण प्राप्त कर सकेंगे।रजिस्ट्री के लिए केवल अंतिम पावर ऑफ़ अटार्नी की आवश्यकता होगी।
लगभग 20 वर्षों से अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने एवं लोगों को मालिकाना हक़ देने की बातें हो रही थीं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस समस्या का बड़े ही आसान तरीके से पटाक्षेप कर दिया।यह सब मोदी जी की प्रबल इच्छा शक्ति एवं लोककल्याणकारी क्षमता के कारण संभव हुआ है। अब लगभग 40 लाख लोगों के जीवन स्तर में सुधार कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास मोदी जी का फलीभूत होगा।
वास्तव में मोदी जी का यह प्रयास आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा एवं दिल्ली के विकास कार्यों में तेजी आएगी। साथ ही दिल्ली के लोगों में एक विश्वास एवं ऊर्जा का प्रवाह होगा जो दिल्ली के विकास में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका सिद्ध होगी।