प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना :- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं के कारण भारतीय किसानों के लिए एक राहत योजना है,जो बाढ़,आँधी,ओले एवं तेज बारिश से फसलों के क्षतिग्रस्त होने पर किसानों को दी जाने वाली राहत योजना है।इसकी घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 13 जनवरी 2016 को की थी।इसके तहत किसानों को खरीफ की फसल के लिए 2 फीसदी प्रीमियम एवं रबी के लिए डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।इस योजना में प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त या ख़राब हुई फसल के लिए प्रीमियम बहुत काम रखा गया है।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी बीमा सुरक्षा प्रदान करती है।इसके लिए किसानों को 5% प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता है।भारतीय कृषि बीमा कंपनी इस योजना को कार्यान्वित करती है।
उद्देश्य :- * प्राकृतिक आपदा,कीड़े और रोग की वजह से सरकार द्वारा अधिसूचित फसल में से किसी नुक़सान की स्थिति में                              किसानों को बीमा कवर और वित्तीय सहायता देना।
* किसानों की कृषि कार्य में रूचि बनाये रखने के प्रयास एवं उन्हें स्थायी आमदनी उपलब्ध करना।
* आधुनिक पद्धतियों एवं कृषि में अनुसंधान कार्य के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना।
* कृषि क्षेत्र में ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
इस योजना के लिए इच्छुक किसान ऑफलाइन बैंक में जाकर एवं ऑनलाइन http://pmfby.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज पात्रता हेतु :- * किसान की एक फोटो
                                                     * किसान का आई कार्ड ( पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आई कार्ड,पासपोर्ट,आधार कार्ड )
* किसान का एड्रेस प्रूफ ( डी एल,वोटर आई कार्ड,पासपोर्ट,आधार कार्ड)
* खेत है तो खसरा नंबर / खाता नंबर का पेपर ( खसरा नंबर स्पष्ट लिखा होना)
* खेत में फसल की बुआई हुई है का सबूत पेश करना होगा।
* प्रमाण के लिए किसान पटवारी,सरपंच,प्रधान जैसे लोगों से एक एक पत्र लिखवा कर लेना।
* खेत बटाई या किराये पर लेकर फसल की बुआई की हो तो खेत मालिक के साथ करार पत्र की फोटो
   कॉपी लेना।
अन्य बातें :- * फसल बुआई के 10 दिनों के अंदर फॉर्म भरना।
                    * फसल काटने के 14 दिनों के बीच प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होता है तो बीमा का लाभ।
* दावा भुगतान में होने वाली देरी को कम करने के लिए फसल काटने के आंकड़े जुटाने एवं उसे साइट पर अपलोड करने के
   लिए स्मार्टफोन रिमोट सेसिंग ड्रोन जीपीएस तकनीक का प्रयोग।
इस प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण एवं राहत प्रदान करने वाली योजना है।इससे किसानों को बहुत राहत मिलती है और उन्हें फसल के बर्वाद होने की स्थिति में नुकसान की भरपाई हो जाती है।इससे किसान की आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *