सुमन योजना या सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना :- सुमन योजना या सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना भारत सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है,जिसमें प्रसव का सारा खर्च सरकार द्वारा उठाया जायेगा।प्रसव नार्मल होता है या ऑपरेशन के द्वारा इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार सारे खर्च का भुगतान करेगी। इसके अतिरिक्त प्रसव के पहले बहुत सारे जाँच कराने का खर्च भी यदि जरुरत पड़ी तो सरकार ही खर्च वहन करेगी।
भारत सरकार केवल प्रसव तक का ही नहीं,अपितु उसके आगे तक की प्रसव के छः महीने बाद तक सरकार बच्चे और माँ दोनों की जिम्मेदारी ले रही है।इसके साथ ही यदि महिला को प्रसव के पूर्व भी किसी प्रकार की परेशानी है या उसे किसी उपचार की आवश्यकता है तो यह भी सरकार मुहैया उपलब्ध कराएगी और इलाज का खर्च भी वहां करेगी।
यह योजना मोदी सरकार द्वारा अक्टूबर 2018 में घोषित की गई ,जो अभी प्रस्तावित योजना है।वास्तव में यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए है,जो आर्थिक मज़बूरी के कारण प्रसव अपने घर पर या छोटे-मोटे अस्पताल में प्रसव करवाती है,जिसके शिशु एवं माता दोनों को ही जोखिम रहता है। इस योजना के कार्यान्वित होते ही सभी की परेशानी दूर हो जाएगी।