अटल टनल योजना :- अटल टनल योजना प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर 2019 को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जयन्ती पर शुरुआत की गई एक महत्त्वाकांक्षी योजना है।यह योजना अटल सरकार के समय 2003 में बनी थी और 2005 में इसे स्वीकृति मिली थी।इस योजना के तहत मनाली से लेह तक टनल खोदने का काम 80 % पूरा हो चूका है।इसके पूरा हो जाने पर 46 किलोमीटर का रास्ता कम हो जायेगा, जिससे 5 घंटे की बचत हो जाएगी।8 8 किलोमीटर का यह टनल दुनियां का पहला सबसे लम्बा टनल होगा जो 10 हजार फ़ीट से ज्यादा ऊंचाई वाला भी होगा।
इस योजना के लिए सरकार के ओर से 4000 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।इस योजना के कार्यान्वयन होने पर लोगों को समय की बचत होगी और दूरी भी कम सफर करनी पड़ेगी ।वास्तव में इस योजना से अटल जी के सपनों को पूरा किया जा सकेगा ।इसलिए इस योजना को उनकी जयन्ती पर ही शुरुआत की गई।