” विश्वास करो तुम मोदी पर
वह नव युग का निर्माता है,
ऐसा नेता इस मातृभूमि पर
एक बार ही आता है।
वह जामवंत है इस युग का
हनुमान जगाने आया है,
भारत के हर राम की आँखों
को चमकाने आया है।
तोड़ दिया होगा तुमने इन
धर्मों के बेचारे को,
है हिम्मत क्या तोड़ सकोगे
मोदी की दीवारों को।
हम भाग्य विधाता है जग के
जग को बतलाना ही होगा,
गुजरात के इस अर्जुन को
दिल्ली बैठाना ही होगा।
गर समझ गए इन बातों को
गुणगान तुम्हारा ही होगा,
यह मौका गर बीत गया
नुकसान तुम्हारा ही होगा।”