डाइवोर्स के केस में एक जज साहब ने पति से पूछा –
जज :- इस औरत से तुम डाइवोर्स क्यों लेना चाहते हो ?
पति :- जज साहब मैं इस औरत के साथ नहीं रह सकता,
पूरी रात घर से बाहर रहती है और एक बार से दूसरे बार में जाती रहती है।
जज :- वहां जाकर करती क्या है ?
पति :- मुझे ढूंढती है जज साहब ।
एक आदमी शादी में 8 – 10 गुलाबजामुन लेकर
थोड़ा -थोड़ा खाकर प्लेट में रख रहा था।यह देखकर
किसी सज्जन ने पूछा कि भाई साहब गुलाबजामुन
चेक कर रहे हो मीठा है या नहीं क्या ? उनका
उत्तर था :- नहीं -नहीं भाई —-! अब ये साले प्लेट
में लुढ़क कर रायता – आचार- चटनी में नहीं घुसेंगे—!
उत्तर सुनकर वो सज्जन भी उसी तरह खाने लगे और
उनका भक्त बन गया और जहाँ भी दावत में जाता वैसे ही खाता—-।
मियां बीबी दोनों एक ही फ़ील्ड में नौकरी कर रहे थे,
बीबी पायलट थी और पति कंट्रोल टावर इंस्ट्रक्टर।
पायलट बीबी :- हैलो कंट्रोल टावर यह फ्लाइट 458 है,
यहाँ कुछ प्रॉब्लम है।
कंट्रोल टावर पति :- आपकी आवाज ठीक से नहीं आ रही है,
क्या आप दोबारा अपनी प्रॉब्लम बता सकती हैं ??
बीबी :- कुछ नहीं,जाने दो —–तुम्हें मेरी आवाज आती ही कब है ?
पति :- मेहरबानी अपनी प्रॉब्लम बताइये ।
बीबी :- अब तो रहने ही दो ।
पति :- प्लीज बताएं ।
बीबी :- कुछ नहीं मैं ठीक हूँ, तुम रहने दो।
पति :- अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है ?
बीबी :- तुम्हें मेरी प्रॉब्लम से क्या मतलब ?
पति :- बेवकूफ औरत ! इस फ्लाइट में 150 पैसेंजर भी हैं,प्रॉब्लम बता ?
बीबी : – तुम्हें कभी मेरी परवाह नहीं रही,अभी भी 150 पैसेंजरों की चिंता है बस मुझे नहीं करनी बात—-
नतीजा———?????
एक महिला ने डॉक्टर से पूछा –
जब मेरे पति ऑफिस से घर आतें हैं
जूते एवं कपड़े बाहर उतरवाती हूँ
उसके बाद फिर डेटोल से पूरे देह को साफ करवाती हूँ।
फिर उन्हें भलीभांति प्रकार से स्नान करवाती हूँ।
गला साफ करने के लिए नमक , निम्बू युक्त गर्म जल गरारे करवाती हूँ।
सेनिटाइजर से हाथ और पैर साफ करवाती हूँ।ये सब पर्याप्त है या और कुछ भी करना है ?
डॉक्टर :- चाहो तो उसे कुकर में डालकर दो – तीन सीटी और लगवा दो —!