कोरोना महामारी रोग
आज कोरोना रोग एक महामारी का रूप धारण कर लिया है।यह एक श्वसन तंत्र की बीमारी है ,जो फेफड़े को संक्रमित कर जानलेवा साबित होती है।चीन की वुहान से शुरू होकर आज विश्व के लगभग सभी देशों में अपना दस्तक दे चुकी है।विश्व में आज तक लगभग 308257 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है और दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 13068 हो गई है किन्तु यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई है।चीन से शुरू हुई यह बीमारी आने वालों दिनों में विश्व के लगभग सभी देशों में अपना कहर बरपाएगी ऐसा दिखाई दे रहा है।आज इसके प्रभाव को देखते हुए हर जगह लोग अपने घरों में बंद है।इस लाइलाज बीमारी से बचाव के लिए साफ सफाई एवं जागरूकता ही एकमात्र उपाय है।
लक्षण :- नाक से पानी आना,सर्दी,खांसी,जुकाम, गले में खराश,गले में दर्द,साँस लेने में दिक्कत,सर दर्द,पूरे शरीर में दर्द, जोड़ो में दर्द,छींक आना ,शरीर की रोगों से लड़ने की शक्ति का ह्रास आदि कोरोना रोग के मुख्य लक्षण हैं।
कारण :- covid – 19 वायरस ,रोगों से लड़ने की शक्ति का काम होना,उम्र का अधिक होना,क्रोनिक रोगी,समुद्री फ़ूड का प्रयोग,फास्ड फ़ूड का अधिक सेवन आदि कोरोना रोग के मुख्य कारण हैं।
उपचार :- इस बीमारी का अभी तक कोई उपाय नहीं है किन्तु अपने शरीर की इम्यून पावर को बढ़ा कर कोरोना से लड़ने में सफल हो सकते हैं ।इसके लिए आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे का प्रयोग अत्यंत रामबाण एवं निरापद है-
गिलोय की डंडी,अदरख ,काली मिर्च,लोंग,तुलसी के पत्ते और एक चम्मच हल्दी के पावडर को दो गिलास पानी में उबालें और एक चौथाई रह जाने पर छानकर सुबह शाम पीने से शरीर की इम्यून पावर इतनी मजबूत हो जाएगी कि कोरोना ही नहीं अन्य बीमारी से भी मुक्ति मिलेगी।