उदय योजना उत्तरप्रदेश 

    उदय योजना उत्तरप्रदेश 

उदय योजना उत्तरप्रदेश सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है,जिसके तहत किसानों को खेती के लिए जरुरी सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। इस योजना को उत्तरप्रदेश राज्य सरकार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन 23 दिसंबर के दिन लांच किया गया था।इस योजना के द्वारा खेती में उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकार की एक अत्यंत सराहनीय प्रयास है।
              इस योजना के तहत राज्य सरकार ने किसानों को 2022 ईस्वी तक 10 लाख पम्प उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।सरकार द्वारा जो पम्प उपलब्ध कराई जाएगी वह बिजली काम खपत करेगी एवं पम्प उपलब्ध कराने वाली कंपनी इन पम्पों के रखरखाव का खर्च भी पाँच सालों तक वहन करेगी।
इस योजना के द्वारा राज्य सरकार 70 करोड़ रुपये खर्च करेगी एवं किसानों को फायदा पहुँचाया जायेगा,जिससे राज्य में फसलों का उत्पादन बढ़ेगा।इस योजना की शुरुआत पिछले साल 23 दिसंबर 2017 ईस्वी में बागपत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी।इससे ऊर्जा संरक्षण,किसानों का लागत कम होना,व्यक्तिगत आय में वृद्धि आदि कई फायदे होंगे।यह योजना प्रथम चरण में गाजीपुर,गोरखपुर,वाराणसी,आंबेडकर नगर,मथुरा,अलीगढ़ आदि में शुरू होगी।
पात्रता :- आधारकार्ड,पैनकार्ड,किसानों के भूमि पत्र,बैंक से सम्बंधित लोन के दस्तावेज,लोन के एवज में भुगतान की रसीदें,बैंक खाता,आधारकार्ड का बैंक खाता से लिंक होना आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *