प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की समन्वित योजना है , जिसकी शुरुआत 01 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय किसानों के ” हर खेत को पानी ” पहुँचाना एवं साथ ही सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान करने की तैयारी की योजना है।इसके तहत पानी की बचत एवं मेहनत कम लगने जैसी व्यवस्था भी है।इस योजना के तहत अगले पाँच वर्षों के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का बजट का आबंटन किया गया है।इस वर्ष के बजट में इस योजना के लिए 4000 करोड़ रुपये का आबंटन हुआ है।
उद्देश्य :- * हर खेत को पानी।
* पानी की बर्बादी को कम करने के लिए खेत में पानी का उपयोग बढ़ाना।
* जल बचत तकनीकों को प्रयोग में लाना।
* कृषि योग्य भूमि का विकास एवं विस्तार करना।
* जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के निर्माण एवं पुनर्चक्रण को बढ़ावा देना।
* मानसून पर खेती की निर्भरता को कम करना।
* अधिक फसल उत्पादन को बढ़ावा देना।
* आधुनिक सिंचाई प्रणाली , ड्रिप एवं स्प्रिंकलर कार्यक्रम को लागू करना आदि ।
भारत सरकार की इस योजना के माध्यम से भारतीय किसानों के हितों की सुरक्षा एवं उनके आर्थिक दशाओं में सुधार लाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में भारतीय किसानों की दशा में सुधार आएगा और किसानों के जीवन में भी खुशहाली आएगी।भारतीय किसान जो चिलचिलाती धूप एवं वर्षा में रहकर अनाजों के उगाने में अपना तन,मन एवं धन अर्पित कर देश के लोगों की सेवा में लगे रहते हैं।मोदी जी के प्रयास से उन कर्मशील महात्माओं के जीवन में भी एक आशा की किरण की उम्मीद को पूरा होने में देर नहीं होगी