प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना :- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना भारत सरकार द्वारा समर्पित एक जीवन बीमा योजना है।इसकी शुरुआत 9 मई 2015 ईस्वी को कोलकाता में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था।इस योजना के तहत भारत सरकार ने समाज के गरीब एवं कम आय वर्ग के विकास के लिए एक नई जीवन बीमा योजना की शुरुआत की है,18 से 50 आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक नवीकरण अवधि की बीमा पॉलिसी है,जो कि वार्षिक रूप से जीवन बीमा कवरेज देती है। बीमित व्यक्ति के निधन होने पर नामित व्यक्ति को 2 लाख रूपये देती है।इस योजना में प्रीमियम दर काफी किफायती रूप में 330 रूपये प्रति वर्ष है।अगले वर्ष के लिए दुवारा 330 रूपये देना होता है।वास्तव में यह एक अत्यंत लाभकारी योजना आम गरीब एवं कम आय वर्ग के लोगों के लिए है।इस योजना द्वारा गरीब लोगों को काफी सकारात्मक सहयोग मिला है।बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय प्रयास भारत सरकार द्वारा किया गया है।