सपना चौधरी की जीवनी :- सपना चौधरी का जन्म हरियाणा में एक मध्यम वर्गीय परिवार में 25 सितम्बर 1990 को हुआ था।जब सपना 12 साल की थी तो उनके पिता की मृत्यु हो जाने से पिता का साया उठ गया और परिवार पर बहुत गहरा संकट आ गया।इस संकट की विषम परिस्थिति में सपना ने अपने नृत्य एवं गायन को अपना व्यवसाय बना लिया और निरंतर अपनी प्रतिभा एवं मेहनत के द्वारा अपनी कला के प्रदर्शन से सबको लोहा मनवाया। आज सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है।वह हरियाणा,राजस्थान,पंजाब और उत्तरप्रदेश में एक चर्चित नर्तकी और गायिका के रूप में काफी लोकप्रिय है।
भारतीय टेलीविजन के कलर्स चैनल पर प्रचारित शो बिग बॉस के सीजन 11 की प्रतिभागी के रूप में भी बहुत चर्चित रही,जिसे सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया था।सपना ने दिल्ली और हरियाणा की कई पार्टियों में अपने नृत्य एवं गायन का प्रदर्शन कर सभी उम्र के लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है।इस दौरान उन्हें भरपूर प्रसंशा एवं सराहना मिली है;किन्तु विवादों से उनका चोली – दामन का सम्बन्ध रहा है। उन्हें अश्लील कहा गया ,किन्तु उनका सपना ने मुंहतोड़ जवाब देकर सबका मुंह बंद करा दिया।वास्तव में सपना अत्यंत मजबूत हृदय वाली है ,किन्तु कभी-कभी वह इतना अधिक आहत हुई कि चूहे मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या कि कोशिश भी की।इन सबके बावजूद सपना चौधरी आज एक सुप्रसिद्ध नृत्यांगना एवं लोक गायिका के रूप में स्थापित हो चुकी है।
वर्तमान समय में वह राजनीतिक दल बीजेपी के साथ जुड़ गयी है और अपना भाग्य राजनीतिक क्षेत्र में आजमाने को तैयार है।देखिये आगे सपना चौधरी अपने इस राजनीतिक दौर में कहाँ तक सफल हो पाती हैं।