एक बार MBBS के छात्र ऑपरेशन सीखने के लिए
टेबल के पास जमा थे,
टेबल पर एक मरा हुआ कुत्ता पड़ा था।
प्रोफ़ेसर ने कुत्ते की नाक में अपनी ऊँगली
डाली और बाहर निकाल कर चाटने लगा।
इसके बाद उसने सभी छात्रों को वैसा ही करने
को कहा—-
सभी छात्रों ने एक -एक कर कुत्ते की नाक में
अपनी ऊँगली डाली ओर बाहर निकाल कर चाटा।
अंत में प्रोफ़ेसर उनकी तरफ देख कर बोला –
डॉक्टरी में सबसे महत्त्वपूर्ण बात होती है ” ध्यान “
मैंने कुत्ते की नाक में अपनी तीसरी ऊँगली
डाली थी और दूसरी ऊँगली को चाटा था।
उम्मीद करता हूँ अगली बार तुम लोग अपना
पूरा ध्यान लगाओगे।
फिर छात्रों ने प्रोफ़ेसर साहब की ठुकाई
बड़े ध्यान से की !!